क्यों अटक गई अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस'? जानें झूलन गोस्वामी ने क्या बताया

अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. वहीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने जीवन पर बन रही इस फिल्म की रिलीज में हो रही देरी पर रिएक्शन दिया है.

Advertisement
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

Anushka Sharma Chakda Xpress: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को करीब 7 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो (2018) में देखा गया था. इसके बाद से ही अनुष्का शर्मा ने कोई फिल्म नहीं की है. वो फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक करने वाली थी. जिसका पोस्टर और फर्स्ट लुक भी जारी हुआ था. ये फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. 

Advertisement

वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज में हो रही देरी पर रिएक्शन दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को अक्टूबर 2023 में ओटीटी पर प्रीमियर होना था लेकिन 2025 आने तक भी ये रिलीज नहीं हो पाई है.

झूलन गोस्वामी ने दिया रिएक्शन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी से जब उनकी बायोपिक पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'उन्हें किसी ने भी रिलीज के बारे में नहीं बताया है. मेरे पास इसकी कोई खबर नहीं है और सब मुझे कॉल कर रहे हैं. मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना.

आखिर कहां फंस गई फिल्म?
फिल्म चकदा एक्सप्रेस के एडिटर मानस मित्तल ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि फिल्म को क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले रिलीज करने की प्लानिंग थी लेकिन ये पॉसिबल नहीं हो सका. वहीं दूसरी वजह नेटफ्लिक्स और Slate Filmz के बीच अनबन की वजह से भी फिल्म डिले हो रही है. अब ये कब रिलीज होगी पता नहीं. वहीं अनुष्का शर्मा ने भी इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधी हुई है.

Advertisement

जानिए फिल्म चकदा एक्सप्रेस के बारें में
 भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. जिनका रोल अनुष्का शर्मा निभा रही हैं. प्रोसित रॉय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रेणुका शहाणे, अंशुल चौहान,कौशिक सेन और महेश ठाकुर भी अहम भूमिका में हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement