साउथ अफ्रीका से मैच हार वर्ल्डकप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, अनुष्का ने यूं बढ़ाया हौसला

भारतीय टीम भी इसमें अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्यवश महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मनोबल भी सब लोग बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की हौसलाफजाई की है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • महिला टीम विश्वकप से बाहर
  • अनुष्का शर्मा ने किया टीम का सपोर्ट

अब सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की भी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. इंडियन वुमन टीम के प्लेयर्स पर डॉक्युमेंट्री बन रही है. लोग अब पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट भी देखते हैं और उन्हें तवज्जो पहले से ज्यादा मिलने लगी है. मौजूदा समय में महिला क्रिकेट वर्ल्डकप चल रहा है. भारतीय टीम भी इसमें अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही थी. लेकिन महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में हराकर ट्रॉफी की दौड़ से बाहर कर दिया. लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मनोबल इस दौरान सब लोग बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की हौसलाफजाई की है.

Advertisement

अनुष्का का भारतीय टीम को फुल सपोर्ट 

अनुष्का शर्मा भारतीय दिग्गज प्लेयर विराट कोहली की वाइफ हैं. वे अपने पति और भारतीय टीम को अपना फुल सपोर्ट करती हैं. कई दफा तो उन्हें मैदान पर क्रिकेटर्स की हौसलाफजाई करते हुए देखा गया. अब जब महिला क्रिकेट टीम टुर्नामेंट में बाहर हो गई तो उन्हें भी अनुष्का का फुल सपोर्ट मिला है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- परिणाम हमारे साथ नहीं रहे और ये दिल तोड़ देने वाली बात थी. मगर अंत तक आप लड़कियों ने कितना जबरदस्त मैच खेला और विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दी. आप लोगों को हमारा  सपोर्ट और प्यार मिलता रहेगा. 

अनुष्का की इंस्टा स्टोरी

मैच की बात करें तो ये काफी इंटरेस्टिंग रहा. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी. लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय टीम अपने टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था जो उसने आखिरी गेंद पर बना लिया. काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला. लेकिन इस हार के साथ साल 2022 महिला वर्ल्डकप में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं. भारत के लिए ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था.

Advertisement

Virat Kohli and Anushka Sharma: काफी दिलचस्प है विराट-अनुष्का की लव स्टोरी, ऐड शूट के दौरान हुई थी पहली मुलाकात

अनुष्का शर्मा बनेंगी फास्ट बॉलर 

वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में प्रोडक्शन से दूरी बना ली है और वे अब सिर्फ एक्टिंग पर फोकस रखना चाहती हैं. वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फॉस्ट बॉलर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही हैं. इसके लिए अनुष्का खूब जमकर तैयारी कर रही हैं. साल 2018 में जीरो फिल्म के बाद अब अनुष्का अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं. फैंस भी उन्हें फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement