शूट से पहले कॉन्फिडेंस बूस्ट के लिए शेम्पेन पीती थीं कंगना: अनुराग कश्यप

ड्रग्स विवाद पर लगातार खुलासे कर रहीं कंगना पर अनुराग ने दावा किया है कि एक समय वे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शेम्पेन पिया करती थीं.

Advertisement
अनुराग कश्यप और कंगना रनौत अनुराग कश्यप और कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप में एक बात समान हैं. दोनों ही बेखौफ होकर बोलते हैं और दोनों के ही बयानों पर जमकर बवाल देखने को मिलता है. एक दूसरे पर निजी हमले करने से लेकर आईना दिखाने की कोशिश तक, हर मौके पर अनुराग और कंगना आमने-सामने होते हैं. अब अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत को लेकर एक बयान दिया है.

Advertisement

अनुराग का कंगना पर वार

ड्रग्स विवाद पर लगातार खुलासे कर रहीं कंगना पर अनुराग ने दावा किया है कि एक समय पर वे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शेम्पेन पिया करती थीं. एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा है- क्वीन की शूटिंग के दौरान कंगना शेम्पेन पिया करती थीं. वे जब भी खुद पर कम भरोसा करती थीं, वे लिया करती थीं. उन्होंने फिल्म में इतना बेहतर काम किया कैसे? ऐसे ही. मैंने अपनी आंखों से देखा है. वो ऐसा नहीं कह सकतीं कि किसी ने उन्हें फोर्स किया हो. उससे पहले क्या हुआ मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे सामने तो उन्हें कभी किसी ने फोर्स नहीं किया था.

वहीं अनुराग ये भी मानते हैं कि कोई कभी किसी पर दवाब नहीं बना सकता है. सभी अपनी जिंदगी में खुद चयन करते हैं. अगर कोई चीज किसी को अच्छी लगती है तो वो उसे करेगा, वहीं अगर नहीं पसंद तो कभी नहीं करेगा. अनुराग ने ये बोल साफ कंगना पर निशाना साधा है. इस समय कंगना लगातार ऐसे बयान दे रही हैं जिनको देख ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में कई लोग इस ड्रग्स के जाल में फंस गए हैं. वे खुद काफी परेशान रही हैं. इस बीच अनुराग का ये बयान भी सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

बुरे फंसे अनुराग कश्यप

वैसे अनुराग कश्यप इस समय गलत वजहों से भी सुर्खियों में चल रहे हैं. एक्ट्रेस पायल घोष ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया है. डायरेक्टर जरूर उन आरोपों को गलत बता रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. कंगना तक ने उनकी गिरफ्तारी की मांग उठा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement