अनुराग कश्यप बोले- फिल्म से ज्यादा स्टार्स के तामझाम पर हो रहा खर्च, शूट‍िंंग करने आए हैं पिकनिक मनाने नहीं

पिछले कुछ समय में फ्लॉप हुईं बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा, 'अब लोग सिर्फ फिल्मों पर खर्च नहीं कर रहे. लोगों को एक बात समझनी होगी कि जब हम एक फिल्म बनाते हैं, हम काम कर रहे हैं, कुछ क्रिएट कर रहे हैं. ये कोई हॉलिडे नहीं है, ये पिकनिक नहीं है.'

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप हमेशा बेधड़क अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं. अब अनुराग ने बड़ी फिल्मों के, बड़े फ्लॉप बन जाने को लेकर बात की है. इन दिनों बॉलीवुड में ये डिबेट गर्म है कि फिल्मों में स्टार्स के खर्चे ही इतने होते हैं कि बजट बढ़ जाता है और फिल्में जरूरत से ज्यादा महंगी बनती हैं. 

अनुराग कश्यप ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए, बॉक्स ऑफिस पर फेल होती बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बात की, उन्होंने कहा भी कहा कि इसका सारा दोष एक्टर्स के हाई-मेंटेनेंस सेटअप और उनकी मांगों को देना चाहिए. अनुराग ने यहां तक कहा कि फिल्मों के प्रोडक्शन बजट पर इतना खर्च नहीं हो रहा जितना स्टार्स की डिमांड पूरी करने पर हो रहा है. 

Advertisement

अब पहले जैसी नहीं हो सकती इंडस्ट्री 
ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा के साथ एक बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैंने अपने सेट पर कभी इतनी वैनिटी वैन्स नहीं देखीं जैसी सेक्रेड गेम्स के वक्त थीं... ये कल्चर ऐसे शुरू हुआ. फिर आप इससे वापस नहीं जा सकते. आखिरकार, उन लोगों को पैसे दिए जाने लगे, जिन्हें पहले पूरी तरह इग्नोर किया जाता था, वो है टेक्नीकल क्रू... एक तरह से ये सभी भी है. लेकिन बहुत सारी एक्स्ट्रा चीजें आने लगीं.' 

एक्टर्स के लिए बर्गर लाने भेजी जाती है कार
पिछले कुछ समय में फ्लॉप हुईं बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा, 'अब लोग सिर्फ फिल्मों पर खर्च नहीं कर रहे. लोगों को एक बात समझनी होगी कि जब हम एक फिल्म बनाते हैं, हम काम कर रहे हैं, कुछ क्रिएट कर रहे हैं. ये कोई हॉलिडे नहीं है, ये पिकनिक नहीं है. बहुत सारा पैसा जो खर्च होता है, वो फिल्म बनाने में नहीं जाता. वो सब बाहरी चीजों में खर्च हो जाता है, एक्टर्स के तामझाम में चला जाता है. आप एक जंगल के बीच शूट कर रहे हैं, लेकिन एक कार को तीन घंटे दूर भेजा जाएगा सिर्फ आपके लिए वो 5-स्टार बर्गर लाने जो आपको चाहिए.' 

Advertisement

अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी नई फिल्म अनाउंस की है, जिसमें कई बड़े एक्टर्स काम कर रहे हैं. मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज इस फिल्म से हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा, सपना पब्बी, रिद्धि सेन और नागेश भोंसले काम कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement