लंबी पूछताछ के बाद वर्सोवा थाने से बाहर आए अनुराग कश्यप, पायल घोष ने लगाया था आरोप

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. 22 सितम्बर को पायल ने मुंबई के वर्सोवा थाने में उनके खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी. अब अनुराग कश्यप पुलिस थाने पहुंच गए हैं. उनसे पायल घोष द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किए जाएंगे.

Advertisement
पायल घोष-अनुराग कश्यप पायल घोष-अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • पायल घोष ने दर्ज करवाई थी शिकायत
  • अनुराग पर लगाए गए थे यौन शोषण के आरोप
  • अनुराग ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था
  • तापसी पन्नू संग अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने किया था सपोर्ट

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. 22 सितम्बर को पायल ने मुंबई के वर्सोवा थाने में उनके खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पायल की शिकायत पर अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस थाने आने का समन जारी किया गया. अनुराग कश्यप लंबी पूछताछ के बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन से बाहर आ चुके हैं. उनसे पायल घोष द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किए गए. 

Advertisement

बता दें कि पायल घोष ने कुछ समय पहले अनुराग कश्यप पर आरोप लगते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ट्वीट लिखा था. उन्होंने कहा था कि अनुराग ने 2015 में उनके साथ यौन शोषण किया. इसके बाद 22 सितम्बर को पायल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उनकी गुहार जल्द ना सुने जाने पर वे पुलिस के आगे पीछे दौड़ रही थीं. पायल का कहना था कि अनुराग को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए अनशन की धमकी भी दी थी. 

इसके अलावा पायल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. पायल के मुताबिक राज्यपाल ने उन्हें दिलासा दिया था कि वे अपनी तरफ से उनकी मदद करेंगे. इस केस में बढ़ते दबाव के बाद बुधवार को अनुराग कश्यप ओ समन भेजा था. उन्हें थाने आने के लिए कहा गया था. आज वे थाने पहुंच गए हैं. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.

Advertisement

बता दें कि पायल के वकील नितिन सतपुते ने कहा था कि एक्ट्रेस को असहाय महसूस हो रहा है कि अनुराग कश्यप को स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए नहीं बुलाया जा रहा. उन्होंने कहा था कि पायल ने उस घर और कमरे की पहचान भी कर दी है, जिसमें उनका शोषण हुआ था. पायल को घर से बाहर निकलने में डर लगता है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनपर कोई अटैक न कर दे. 

अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज हुई FIR की बात करने तो ये FIR भारतीय पीनल कोड के सेक्शन 376 (I) (रेप), 354 (शोषण या महिला के साथ दुर्व्यवहार), 341 और 342 के तहत दर्ज की गई थी. वहीं कश्यप ने अपनी वकील के जरिए इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बता दिया था. 
 

पीएम मोदी को ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैंने एक दोषी के खिलाफ केस किया है जो दूसरों के मामलों में भी इसी गुनाह के लिए दोषी है और मुझे ही ग्रिल किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है. जबकि जिस पर आरोप लगा है और जो वाकई गिल्टी है वो अपने घर पर मजे कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा सर?"

Advertisement

अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement