ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सिनेमा नहीं कंटेंट बन रहा है, टीवी से भी बुरा हाल है इनका, बोले अनुराग कश्यप

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का कहना है कि बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट अब काफी खराब हो गया है. आज के समय में उनका कंटेंट टेलीविजन से भी बदतर है, उन्हें सिर्फ कंटेंट बनाने से मतलब है और ज्यादा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाना है.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप मुंबई छोड़कर साउथ में शिफ्ट हो गए हैं. अब वो साउथ सिनेमा की कई सारी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आते हैं. मगर बीच-बीच में वो बदलते सिनेमा और फिल्ममेकिंग पर भी बात करते हैं. अनुराग अक्सर अपने बयानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और बॉलीवुड पर उनका एक कमेंट काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट पर बोले अनुराग

अनुराग 'द हिंदू' के साथ खास बातचीत करने पहुंचे जहां उन्होंने इंडियन सिनेमा से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. फिल्ममेकर इस बीच साउथ सिनेमा की तारीफ करते और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंटेंट की कमी पर भी बात करते नजर आए. अनुराग का कहना है कि आज के समय में बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉकर्म्स सिर्फ सब्सक्रिप्शन और प्रॉफिट के ही पीछे भाग रहे हैं जिसके कारण उनका कंटेंट टेलीविजन से भी बदतर हो गया है. 

अनुराग ने नेटफ्लिक्स के साथ काम करने पर कहा, 'जब नेटफ्लिक्स आया और हमने सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज जैसा कंटेंट बनाया, तब हमें लगा कि ये हमारे लिए एक मौके की तरह है. वो एक मौका दिखा, हमने उनके साथ बहुत अच्छा काम किया. लेकिन धीरे-धीरे कोविड के दौरान सबकुछ दोबारा पलट गया. अब जो वो लोग कर रहे हैं वो टेलीविजन से भी बदतर है. अब आप वहां जाएंगे और वो आपको बस बेवकूफ बनाएंगे.'

Advertisement

'अंत में ये सभी कंपनीज चाहे वो नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, एप्पल हो वो इंडिया आना चाहते हैं क्योंकि ये सब्सक्रिप्शन का नया तेल है.वो सिर्फ सब्सक्रिप्शन देख रहे हैं. 140 करोड़ की पॉपुलेशन वाले देश में उन्हें सिर्फ अपना सब्सक्रिप्शन बढ़ाना है. वो सभी के पास जाना चाहते हैं और किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते. उन्हें कोई आर्ट या सिनेमा नहीं बनाना, उन्हें सिर्फ कंटेंट बनाना है. वो सभी को कंटेंट दिखाना चाहते हैं, यहां तक कि सड़क पर चल रहे आदमी को भी. वो खुश हैं कि लोग उनका शो मोबाइल फोन पर देख रहे हैं.'

सिर्फ खान पर निर्भर है बॉलीवुड? अनुराग का मानना

अनुराग ने आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंटेंट की कमी पर भी कमेंट किया. उनका कहना है कि बॉलीवुड इस समय काफी कंफ्यूज है और कुछ भी नया नहीं बना रहा है. अनुराग ने कहा, 'बॉलीवुड इस समय काफी कंफ्यूज है. अगर वो लोग सिर्फ खान्स (शाहरुख, सलमान, आमिर) पर निर्भर रहते, तो शायद इंडस्ट्री अभी चल रही होती. वो अभी कुछ नया नहीं बना रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि अभी आगे क्या करना है. वो अभी भी अपना रास्ता ढूंढ रहे हैं और जब आप नीचे गिरते हैं, तभी आप उबरना शुरू करते हैं. बॉलीवुड का अभी बुरा वक्त चल रहा है और ये आगे बढ़ेगा.'

Advertisement

हाल ही में अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कमेंट करते हुए बताया था कि इंडस्ट्री में अभी मंदी का टाइम चल रहा है. मेकर्स कोई नया कंटेंट नहीं बना रहे हैं इसलिए पुरानी फिल्में री-रिलीज हो रही हैं. साथ ही पुराने लोगों को निकालकर, नए लोगों को लाया जा रहा है. छोटे एक्टर्स करीब 2 सालों से अपने घरों में बैठे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement