अनुपम खेर ने शेयर की ऋषि कपूर-यश चोपड़ा की तस्वीर, बोले- 'दोस्तों को करता हूं मिस'

ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने अब उनके साथ एक अनदेखा फोटो शेयर किया है. फोटो में इन दोनों के साथ फिल्ममेकर यश चोपड़ा भी हैं और ये हिट फिल्म 'चांदनी' के दिनों का फोटो है. तस्वीर में ऋषि, यश और अनुपम बड़े मजे के साथ कुछ खाते हुए दिख रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुपम ने कहा कि वो अपने इन दोस्तों को बहुत मिस कर रहे हैं...

Advertisement
ऋषि कपूर, यश चोपड़ा और अनुपम ऋषि कपूर, यश चोपड़ा और अनुपम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • कई फिल्मों में साथ थे ऋषि, अनुपम
  • अनुपम को याद आए पुराने साथी
  • अनुपम की नई फिल्म

वेटरन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का नया इंस्टाग्राम पोस्ट फैन्स की बहुत सारी यादें ताजा कर रहा है. सोमवार सुबह अनुपम ने फिल्म 'चांदनी' के दिनों से एक अनदेखा फोटो शेयर किया जिसमें उनके साथ स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर और स्वर्गीय फिल्ममेकर यश चोपड़ा नजर आ रहे हैं. तीनों एक कमरे में स्नैक्स का स्वाद ले रहे हैं.

अनुपम और यश का ध्यान पूरी तरह अपनी प्लेट पर है, जबकि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) फोटो क्लिक किए जाने के समय सीधा कैमरे की तरफ देख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है, लेकिन एक मेमोरी बेशकीमती होती है! अपने दोस्तों को मिस कर रहा हूं!"

Advertisement

कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट

अनुपम खेर और ऋषि कपूर ने कई फिल्मों में साथ किया था काम 

डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्म 'चांदनी' 1989 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना के लीडिंग रोल्स वाली इस फिल्म में वहीदा रहमान, अनुपम खेर और जूही चावला भी महत्वपूर्ण किरदारों में थे. अनुपम खेर और ऋषि कपूर ने 'चांदनी' के अलावा भी 'बोल राधा बोल' 'प्रेम ग्रंथ' और 'श्रीमान आशिक' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

अनुपम की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) कोस्टार दर्शन कुमार ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया. फैन्स को भी ऋषि, यश और अनुपम को साथ देखकर बॉलीवुड का बीता हुआ दौर याद आने लगा. एक फैन ने अनुपम की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आप लोगों ने एक शानदार जिंदगी जी है जो अनुभवों और यादों से भरी है."

Advertisement

कमेंट करते हुए एक और फैन ने लिखा, "मेरे सभी फेवरेट एक ही फ्रेम में." अनुपम खेर इस साल मार्च में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और ये अभी तक 2022 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है. 

फराह खान ने अनिल कपूर के साथ 'गंदी बात' गाने पर किया डांस, झकास एक्टर को कहा 'पापाजी'

अनुपम ने अनाउंस की अपनी 526वीं फिल्म 

सोमवार को अनुपम ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की जिसका टाइटल 'कागज 2' है. ये अनुपम की 526वीं फिल्म होगी और इसमें उनके डायरेक्टर, उनके पुराने दोस्त सतीश कौशिक हैं. सतीश ने पंकज त्रिपाठी को लीड रोल में लेकर 'कागज' बनाई थी और अनुपम की फिल्म इसी का सीक्वल होगी. 'कागज 2' के लिए मलयालम फिल्म निर्णायकम (2015) के राइट्स खरीदे गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement