फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे अनिल कपूर, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

वीडियो में अनिल कपूर एक फिल्म में हीरो के पीछे नाचते दिख रहे हैं. ये फिल्म शबाना आजमी और नवीन निश्छल की थी, जिसमें अनिल कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. अनिल कपूर ने लिखा, ''मैंने अपने करियर की शुरुआत एक फिलर और बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी.''

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस और सफल एक्टर्स में से एक हैं. अपनी बढ़िया फिल्मों और कभी ना ढलने वाली जवानी की वजह से मशहूर हुए अनिल कपूर ने अब खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड करियर असल में कैसे शुरू हुआ था. अनिल ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें आप उन्हें डांस करते देख सकते हैं. 

Advertisement

अनिल कपूर ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

वीडियो में अनिल कपूर एक फिल्म में हीरो के पीछे नाचते दिख रहे हैं. ये फिल्म शबाना आजमी और नवीन निश्छल की थी, जिसमें अनिल कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. वीडियो शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, ''मैंने अपने करियर की शुरुआत एक फिलर और बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. जमीन से शुरू किया और अब यहां हूं. इस वीडियो को देखकर मेरी कई यादें ताजा हो गईं. मैं आज जहां हूं उसके लिए खुद को सौभग्यपूर्ण समझता हूं.''

फैंस ने अनिल को बताया प्रेरणा

इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक्टर-डायरेक्टर कुणाल कोहली ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ''वाह, ये तो बढ़िया है एके सर. मुझे इसके बारे में कभी नहीं पता था. आप हम सभी के लिए प्रेरणा हो.'' वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनिल कपूर की तारीफ की है और उन्हें यह वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया कहा है. 

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगे अनिल कपूर

बता दें कि अनिल कपूर ने राम लखन, तेजाब, मिस्टर इंडिया और पुकार जैसी फिल्मों में काम करने पहचान बनाई थी. इन दिनों वह वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म जग जग जियो में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement