जब 'द जोया फैक्टर' करने पर अंगद से नाराज थे पिता बिशन सिंह बेदी, यूं किया था रिएक्ट

फिल्म में अंगद बेदी ने रॉबिन रावल नाम के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था जो इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा था. मगर उनका रोल जरा निगेटिव शेड का था. ये बात उनके पिता और खुद क्रिकेट का बड़ा नाम रहे बिशन सिंह बेदी को रास नहीं आई. हालिया इंटरव्यू में अंगद बेदी ने इस बारे में बात की.

Advertisement
पिता बिशन सिंह बेदी संग अंगद बेदी पिता बिशन सिंह बेदी संग अंगद बेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने अपनी परफॉर्मेंस से डायरेक्टर्स को हमेशा से इंप्रेस किया है. साथ ही अपनी फिटनेस और स्पोर्ट्स से जुड़े रहने के कारण उन्हें इस कैटेगरी की कई सारी फिल्मों का हिस्सा बनने का भी मौका मिलता रहता है. एक्टर कुछ समय पहले फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने रॉबिन रावल नाम के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था जो इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा था. मगर उनका रोल जरा निगेटिव शेड का था. ये बात उनके पिता और खुद क्रिकेट का बड़ा नाम रहे बिशन सिंह बेदी को रास नहीं आई. हालिया इंटरव्यू में अंगद बेदी ने इस बारे में बात की. 

Advertisement

एक्टर ने कहा कि- मेरी बहन, वाइफ और सास, मेरी परफॉर्मेंस पर अक्सर बात करती रहती हैं. जबकी मेरे पिता हमेशा से कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. वे बहुत ही ईमानदार हैं और अगर उन्हें कोई भी चीज पसंद नहीं आती है तो वे साफ तौर पर इसका जिक्र कर देते हैं. उन्होंने पिंक और इनसाइड एज में मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. मगर जब मैंने जोया फैक्टर फिल्म में काम किया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे ऐसी फिल्म में काम करनी की कोई जरूरत नहीं थी. उनके मुताबिक फिल्म में जो मेरा रोल था उसमें कोई ग्रैविटी (आधार) नहीं थी. 

पिता ने दी ये सलाह 

अंगद ने आगे कहा कि- ''मेरे पिता ने मुझसे हमेशा कहा है कि जब भी मैं स्क्रीन पर नजर आऊं मैं इस बात को पहले से सुनिश्चित कर लूं कि मेरी परफॉर्मेंस अच्छी होनी चाहिए. ऐसी सोच के साथ आगे बढ़ना अच्छा होता है. वो दिन अब जा चुके हैं जब तुम किसी फिल्म का हिस्सा होते थे और उसमें तुम्हारा रोल फिजूल का होता था.'' 

Advertisement

गुंजन सक्सेना में अंगद ने निभाया अहम रोल

अंगद की बात करें तो वे फिल्मों में करियर बनाने से पहले क्रिकेट से जुड़े हुए थे मगर बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ने का फैसला लिया. एक्टर फालतू, पिंक, टाइगर जिंदा है. शूरमा और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा द जोया फैक्टर की बात करें तो इसमें उनके साथ दुलकर सलमान और सोनम कपूर नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement