यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आ रही हैं. जलियांवाला बाग कांड से जुड़ी एक अनसुनी कहानी में अक्षय कुमार लीड हीरो हैं और फिल्म में उनके अपोजिट केस लड़ रहे वकील के रोल में आर माधवन हैं. जहां फिल्म में अक्षय और माधवन के दमदार काम की तारीफ हो रही है. वहीं एक हीरो-ओरिएंटेड फिल्म में छोटा सपोर्टिंग रोल निभा रहीं अनन्या का काम भी लोगों को इम्प्रेस कर रहा है.
'केसरी 2' में उन्होंने एक यंग लॉयर का किरदार निभाया है, जो अक्षय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर केस लड़ रही है. अनन्या का रोल फिल्म में बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन उनके किरदार को एक-दो सीन्स में स्क्रीन पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने का मौका मिलता है. और इन मौकों को अनन्या ने दोनों हाथों से कसकर लपका है, जो स्क्रीन पर देखने में आपको सॉलिड लगता है.
आज अनन्या जिस तरह अपने काम से इम्प्रेस कर रही हैं, इसकी उम्मीद आज से तीन साल पहले किसी को नहीं थी. मगर अनन्या ने जिस तरह अपने काम में सुधार किया है, वो एक इम्प्रेस करने वाली बात है. क्यों? चलिए बताते हैं...
शुरुआत में नहीं पसंद किया गया था अनन्या का काम
अनन्या ने 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था, जो थिएटर्स में पहली फिल्म जैसा कमाल नहीं कर सकी थी. जाहिर सी बात है कि जब एक फिल्म फ्लॉप होती है, तो असर उसके एक्टर्स पर भी पड़ता ही है. फिल्म में अनन्या के काम ने भी क्रिटिक्स को किसी तरह से इम्प्रेस नहीं किया था. उसी साल अनन्या की अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' थिएटर्स में कामयाब जरूर हुई. मगर उनका रोल काफी फ्लैट था और फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट उनके खाते में थोड़ा भी नहीं आया.
जिस साल अनन्या इंडस्ट्री में आईं उसी साल 'दबंग 3' से सई मांजरेकर, मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और संजय लीला भंसाली की भांजी शरमीन सहगल भी डेब्यू कर रही थीं. यानी उस साल सिर्फ अनन्या ही डेब्यू करने वाली चर्चित न्यू कमर नहीं थीं. अनन्या से ठीक एक साल पहले जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. जान्हवी के पास खूबसूरत लुक्स के साथ एक भोलापन भी था और शुरू से ही जनता की सिम्पथी मिल रही थी. लोग उन्हें कामयाब होते देखना चाहते थे. उनकी पहली फिल्म से लोगों को उनमें एक्टिंग का वो टैलेंट भी नजर आ रहा था, जिससे वक्त के साथ और बेहतर होने की उम्मीद थी.
जबकि सारा के इंटरव्यूज और सोशल मीडिया प्रेजेंस से लोगों में उनकी इमेज एक इंटेलिजेंट और दुनिया के प्रति जागरुक मैच्योर न्यूकमर की बनने लगी थी. ऑडियंस को लगा कि ये चीज उनकी ऑनस्क्रीन एक्टिंग में भी उतरेगी. जहां जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर दमदार हिट साबित हुई, वहीं सारा के खाते में भी आते ही 'केदारनाथ' और 'सिंबा' जैसी दो बड़ी हिट्स जुड़ गईं. इसलिए आते ही दोनों के लिए ऑडियंस में बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स रहा.
अनन्या को शुरू में ना तो अच्छी हिट फिल्म मिली, ना क्रिटिक्स की सराहना और सोशल मीडिया पर भी उनकी इमेज केवल बॉलीवुड में ही जन्मी, इंडस्ट्री में अच्छे से कनेक्टेड, प्रिविलेज्ड, दुनिया से बेखबर अपना मोमेंट एन्जॉय कर रही न्यूकमर वाली बनी रही. ऊपर से डेब्यू प्रोजेक्ट्स के बाद ही अनन्या का नाम एक ऐसे विवाद में आ गया, जिससे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बहुत असर पड़ा.
नेपो-किड वाला टैग और लॉकडाउन वाली ट्रोलिंग
2019 के आखिरी दिन, एक एक्टर्स राउंडटेबल का वीडियो यूट्यूब पर आया जिसमें अनन्या और सिद्धांत चतुर्वेदी भी थे. इस वीडियो में अनन्या एक 'स्टार-किड' होने के स्ट्रगल्स पर बात कर रही थीं. बॉलीवुड में बिना किसी पूर्व कनेक्शन के आए सिद्धांत ने उनकी बात पर रिप्लाई दिया, 'जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.' अनन्या के लिए 2020 की शुरुआत उनके और सिद्धांत के इस वायरल मोमेंट से हुई. नेपोटिज्म वाली डिबेट ने एक बार फिर से जमकर तूल पकड़ा.
करण जौहर को बॉलीवुड स्टारकिड्स को लॉन्चपैड देने के लिए टारगेट किया जाने लगा और इसकी आंच उनकी सबसे लेटेस्ट 'स्टूडेंट' अनन्या पर भी जमकर आई. कुछ ही महीने में लॉकडाउन लगा और उस बीच यंग स्टार सुशांत राजपूत के दुखद निधन ने, बॉलीवुड पर ट्रोलिंग अटैक के असलहों का वो बक्सा खोल दिया, जो आज भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. इंडस्ट्री में एक साल पहले ही आईं अनन्या का नाम उन सेलेब्स में गिना जा सकता है जिन्हें सबसे ज्यादा ऑनलाइन हेट का सामना करना पड़ा.
2020 वैसे भी बॉलीवुड के स्टार-किड्स के लिए एक भुला देने लायक साल बन रहा था. ऊपर से इसी बीच अक्टूबर में ईशान खट्टर के साथ अनन्या की फिल्म 'खाली पीली' रिलीज हुई और अपने एक गाने के लिए जबरदस्त विवादों में आ गई. इस विवाद का शोर सिर्फ भारत में ही नहीं, इंटरनेशनल मीडिया में भी हुआ क्योंकि गाने में सबसे पॉपुलर इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज में से एक, सिंगर बियोंसे का नाम था. और ये गाना अनन्या पांडे पर फिल्माया गया था!
टैलेंट दिखाने वाला कमबैक
करियर की फीकी शुरुआत, बड़े विवाद और जबरदस्त ऑनलाइन हेट झेल चुकीं अनन्या 2020 के बाद 2022 में स्क्रीन पर नजर आईं. ओटीटी रिलीज 'गहराइयां' में वो दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ थीं. एक कन्फ्यूज और भोली यंग लड़की के रोल में अनन्या ने ऐसा काम किया कि क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज में उनका नाम अलग से मेंशन किया. दीपिका की दमदार परफॉरमेंस वाली फिल्म में भी, अपने काम की वजह से अलग से नोटिस हुईं अनन्या से ऑडियंस भी इम्प्रेस हुई. 'गहराइयां' वो पहला मौका बनी जब ऑडियंस को अनन्या में एक्टिंग टैलेंट की झलक दिखी.
इसके ठीक बाद थिएटर्स में विजय देवेराकोंडा के साथ उनकी फिल्म 'लाइगर' बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसे जमकर नेगेटिव रिव्यू भी मिले. मगर आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' उनकी पहली थिएट्रिकल हिट बनकर आई. इसके ठीक बाद 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'खो गए हम कहां' में अनन्या की परफॉरमेंस ने एक बार फिर से क्रिटिक्स और ऑडियंस को हैरान कर दिया. उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड भी मिला.
2024 में अमेजन प्राइम के शो 'कॉल मी बे' को बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स तो नहीं मिला मगर अनन्या के काम, खासकर कॉमिक टाइमिंग को तारीफें मिलीं. अनन्या का अगला प्रोजेक्ट 'कंट्रोल' क्रिटिक्स के फेवरेट फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवाने के साथ था. एक जेन-जी मीडिया इन्फ्लुएंसर के रोल में अनन्या ने एक बार फिर से अपने एक्टिंग टैलेंट को जमकर इस्तेमाल किया.
उनकी परफॉरमेंस की सराहना करते हुए ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने उन्हें आज के यूथ के रोल को सटीक तरीके से पर्दे पर उतारने वाली एक्ट्रेस माना. अब 'केसरी 2' में अक्षय और माधवन के सामने अपनी जगह पर डटी रहने वाली अनन्या एक बार फिर अपने काम से इम्प्रेस कर रही हैं. उनका काम इस बात की गवाही है कि एक एक्ट्रेस के तौर पर वो लगातार खुद को बेहतर कर रही हैं.
दमदार हैं अनन्या के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अनन्या अब कार्तिक आर्यन के साथ 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आने वाली हैं जो अगले साल रिलीज होगी. 'किल' फेम एक्टर लक्ष्य के साथ वो 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी. कुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि जोया अख्तर 'गली बॉय' का सीक्वल प्लान कर रही हैं जिसमें विक्की कौशल के साथ अनन्या पांडे को लिया गया है.
सुबोध मिश्रा