अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म क्रिटिक्स हो फैंस हो या सेलेब्स, सभी ने अहान और अनीत पद्दा को इंडस्ट्री की नई सेंसेशनल जोड़ी बताया है. दोनों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. अहान को नेक्स्ट स्टार का टैग मिल रहा है. अहान की फैमिली को भी उन पर गर्व है. बहन अनन्या और अलाना अपने बेबी ब्रदर को तरक्की करता देख खुश हैं.
इमोशनल हुईं अनन्या पांडे
अहान की बहन अलाना ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें सैयारा के लिए रखी गई हालिया मूवी स्क्रीनिंग को कैप्चर किया गया है. इस स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग में बॉबी देओल, अनन्या पांडे, अलीजेह अग्निहोत्री, चंकी पांडे सहित कई सितारे शामिल हुए. वीडियो में अनन्या पांडे अपने कजिन भाई की डेब्यू फिल्म देखकर भावुक होकर रोती नजर आईं. भावना पांडे और चंकी पांडे ने भी अहान को ढेर सारा प्यार दिया.
अहान की सक्सेस से खुश पांडे परिवार
वीडियो में अनन्या पांडे अपनी आंखों से आंसू पोंछती नजर आती हैं, जिससे अलाना भी हैरान रह जाती हैं. अनन्या कहती हैं- मैं कभी नहीं रोती. बहन की इस बात से अलाना भी सहमत होते हुए कहती हैं कि उन्होंने भी कभी अनन्या को रोते नहीं देखा है. इसके बाद अनन्या ने कहा- तुम्हारी शादी में भी मैंने जबरदस्ती रोने की कोशिश की थी. इस पर अलाना ने मस्ती में कहा- ये अपने बच्चे को जन्म देगी तब भी नहीं रोएगी, लेकिन सैयारा के लिए रो पड़ी.
अलाना पांडे भी भाई की फिल्म के प्रीमियर पर इमोशनल नजर आईं. पूरा पांडे परिवार अहान के लिए दिल से खुश है. अलाना और अनन्या पहले भी अहान की तारीफों के पुल बांधती दिखी हैं.
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर कमाल
सैयारा फिल्म की बात करें तो इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. अहान और अनीत दोनों की ये डेब्यू मूवी है. फिल्म को बिना जोरदार प्रमोशन के तगड़ी ओपनिंग मिली है. कई ट्रेड एनालिस्ट ने इस मूवी को आई ओपनर कहा है. मूवी ने 3 दिन में करीबन 83 करोड़ का तगड़ा बिजनेस कर लिया है. फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया गया है.
aajtak.in