चेहरे की थिएट्रिकल रिलीज को लेकर जल्द फैसला लेंगे प्रोड्यूसर, साथ नजर आएंगे बिग बी- इमरान हाशमी

अभी भी सब कुछ पहले जैसे नॉर्मल नहीं हुआ है. अधिकांश जगहों पर तो वीकेंड कर्फ्यू जारी है. वहीं कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा है. थिएटर्स भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं. ऐसे में फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है उनकी तैयार हो चुकी फिल्मों को कैसे रिलीज किया जाए. अब फिल्म चेहरे को लेकर नए अपडेट्स भी आ गए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन संग इमरान हाशमी अमिताभ बच्चन संग इमरान हाशमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

भले ही अब भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम देखने को मिल रहा है मगर लगातार रिसर्च में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें अपनी तरफ से पूरी तरह चौकन्नी हैं. कोरोना के मामले अब पहले से काफी कम हो गए हैं इस वजह से लॉकडाउन में ढिलाई दे दी गई है. मगर अभी भी सब कुछ पहले जैसे नॉर्मल नहीं हुआ है. अधिकांश जगहों पर तो वीकेंड कर्फ्यू जारी है. वहीं कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा है. थिएटर्स भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं. ऐसे में फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है उनकी तैयार हो चुकी फिल्मों को कैसे रिलीज किया जाए. अब फिल्म चेहरे को लेकर नए अपडेट्स भी आ गए हैं. 

Advertisement

चेहरे को लेकर प्रोड्यूसर ने दिया क्लू

गरुवार को ही अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की थिएटर में रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. इसके बाद से अब अन्य निर्माताओं के मन में भी अपनी फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने को लेकर आशावादी नजर आ रहे हैं. कई सुपरस्टार्स की फिल्में पिछले साल से बनकर तैयार हो चुकी हैं मगर कोरोना वायरस की वजह से उन्हें थिएटर में रिलीज करने को लेकर असमंजस बनी हुई है. अब अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी फेम फिल्म चेहरे को लेकर भी प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म भी थिएटर में रिलीज की जाएगी.

सर्वाइव करने के लिए शो का चलते रहना जरूरी

आनंद पंडित ने कहा- शो मस्ट गो ऑन. सिर्फ एंटरटेनमेंट के प्वाइंट ऑफ व्यू से नहीं बल्कि इंडस्ट्री के सर्वाइवल के लिए भी. अब कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बहुत कम हो गया है और ऐसी उम्मीद है कि सबकुछ जल्द ही पहले जैसा नॉर्मल हो जाएगा. थिएटर फिर से खुलेंगे और ऑडियंस भी भारी मात्रा में शिरकत करेगी. मैं वाशु भगनानी के डिसीजन का स्वागत करता हूं कि उन्होंने अपनी फिल्म बेल बॉटम को 27 जुलाई के दिन रिलीज करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

PAK एक्टर फिरोज खान का बेतुका बयान- 'छोटी उम्र में शादी करो और एक से ज्यादा करो'

50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिल्म रिलीज करने को तैयार

उन्होंने आगे कहा कि- इससे सिर्फ प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ही नहीं बल्कि सिनेमा के चहेतों को भी काफी बल मिलेगा. मगर भले ही केसेज कम हो गए हैं मगर अभी भी हमें वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर काफी सचेत रहने की जरूरत है. हम भी चेहरे के थिएट्रिकल रिलीज को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. हम लोग थिएटर में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुश हैं. हम फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए तैयार हैं. जैसे ही हमें थोड़ी क्लियरिटी मिलेगी हम रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर देंगे. 

पति विवेक की बाहों में दिव्यांका त्रिपाठी, फोटो शेयर कर लिखा- आज फिर तुम पर प्यार आया है...

रिया चक्रवर्ती का भी अहम किरदार

बता दें कि चेहरे फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की जोड़ी नजर आएगी. फैंस कबसे अपने दो फेवरेट स्टार्स को एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी अहम किरदार में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement