हाल ही में बहुचर्चित वेब सीरीज तांडव में नजर आईं अभिनेत्री अमायरा दस्तूर अब अपनी नयी फिल्म के साथ तैयार हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली अमायरा ने इसक, मिस्टर X जैसी फ़िल्मों में काम किया है. वेब सीरीज ट्रिप 2 के साथ अमायरा ने काफ़ी पहले वेब की दुनिया में कदम रखा था और हाल ही में विवादास्पद सीरीज तांडव का भी वो हिस्सा बनी.
2 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर स्टारर फिल्म ‘कोई जाने ना’ रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म आमिर खान के सॉन्ग हरफनमौला की वजह से पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है. थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में पहली बार कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर की केमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिलेगी. कुणाल के साथ काम करने के अनुभव पर अमायरा ने काफी कुछ बताया.
इस वजह से सेट पर उड़ाते थे अमायरा का मजाक
आजतक से बात करते हुए अमायरा कहती हैं- ‘कुणाल कपूर के साथ काम करके मज़ा तो काफी आया और कैमरे के आगे हमारी केमिस्ट्री भी अच्छी बन गई थी, लेकिन एक चीज का अफसोस भी हुआ कि जब भी हमारा साथ में सीन होता था तो प्रोडक्शन वाले मेरे लिए स्टूल लेकर आते थे क्योंकि कुणाल इतना लम्बा है कि हम दोनों की हाइट में काफी फर्क दिखता था तो मुझे हर दिन यही सुनना पड़ता था कि अमायरा का स्टूल लेकर आओ, अमायरा का स्टूल लेकर आओ तो सेट पर मेरा काफी मज़ाक उड़ता था, इसके अलावा बाकी सब ठीक रहा’.
आमिर खान के बारे में बात करते हुए अमायरा कहती हैं- ‘आमिर मेरे फेवरेट एक्टर हैं और अभी कुछ दिन पहले उन्होंने हमारी फिल्म देखी है और उन्हें मेरी एक्टिंग काफी पसंद आई. तो जब आमिर ने मुझे कहा कि मेरी एक्टिंग उन्हें काफी पसंद आई तो मैंने उनसे कहा कि सर आप जैसे सुपरस्टार को मेरी एक्टिंग अच्छी लगी इससे ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए और क्या हो सकती है’.
कोरोना के बढ़ते केसेज पर अमायरा ने कहा ये
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अमायदा दस्तूर मानती हैं- ‘चाहे हम माने या ना मानें लेकिन कोरोना के केस तो फिर से बढ़ रहे हैं और सबको वैक्सीन लगाने में कम से कम 1 से डेढ़ साल लग जाएंगे, दूसरा कोरोना के चलते थिएटरों को भी काफी नुकसान हुआ है तो चाहे हमारी फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन लोग जानते हैं कि कोरोना की वजह से हुआ है, इसलिए कोरोना के डर से हम फिल्म को रिलीज ना करें ये तो अच्छी बात नहीं है क्योंकि हमें थिएटरों की आर्थिक मदद भी तो करनी है इसलिए फिल्म का जो भी हो हम हर सिचुएशन के लिए तैयार हैं’.
जयदीप शुक्ला