Hindi Diwas: अमिताभ बच्चन ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, पिता से जुड़ी है पोस्ट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स के साथ एक पुरानी याद शेयर की है जो उनके पिता हरिवंशराय बच्चन से जुड़ी है. इसके साथ ही एक्टर ने फैन्स को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने पिता पर एक निबंध शेयर किया है, जिसे उनके प्रिय मित्र ने लिखा है. बता दें कि आजकल अमिताभ गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' होस्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • अमिताभ ने शेयर की पोस्ट
  • फैन्स को दी हिंदी दिवस की बधाई
  • पिता से जुड़ी है पोस्ट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स के साथ एक पुरानी याद शेयर की है जो उनके पिता हरिवंशराय बच्चन से जुड़ी है. इसके साथ ही एक्टर ने फैन्स को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने पिता पर एक निबंध शेयर किया है, जिसे उनके प्रिय मित्र ने लिखा है. बता दें कि आजकल अमिताभ गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' होस्ट करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अमिताभ ने दी हिंदी दिवस की बधाई
अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, "हिंदी दिवस की अनेक शुभकामनाएं. हमारे एक प्रिय मित्र ने ये एक निबंध, जिसे उनके एक मित्र ने उन्हें भेजा था, मुझे भेजा, और मुझे लगा की ये बहुत ही अद्भुत उल्लेख, आप को भेज दूं." अमिताभ के फैन्स भी उन्हें हिंदी दिवस की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले एक्टर लालबागचा राजा के एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे. 

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मुंबई के लालबागचा राजा के पहले दर्शन कराते नजर आए थे. वीडियो में गणेश भगवान के सामने से लाल रंग का पर्दा ऊपर उठते नजर आ रहा है. अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ कैप्शन भी लिखा है. अमिताभ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ओम् गण गणपतये नमः गणपति बप्पा मोर्या, पहला दर्शन लालबागचा राजा." 

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति: Amitabh Bachchan ने शेयर किया डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी के ऑडिशन का किस्सा

इसके बाद लालबागचा राजा के ऑफिशियल अकाउंट से रिप्लाई किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यह दर्शन अभी तक परफॉर्म नहीं हुआ है. एक्टर ने केवल फॉर्वर्डिड वीडियो शेयर किया था. फैन्स भी अमिताभ को ट्रोल करने लगे थे. एक यूजर ने लालबागचा राजा के ऑफिशियल अकाउंट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "शुक्र है भगवान का कि किसी ने तो पहला कदम उठाया फेक न्यूज के लिए जो सीनियर बच्चन ने शेयर की थी. भारत के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन से ऐसी उम्मीद नहीं थी. मुझे कहना पड़ेगा कि उन्हें ऐसे फॉर्वर्डिड वीडियोज को शेयर नहीं करना चाहिए जो उन्हें व्हॉट्सऐप पर मिलते हैं." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement