फैन संग अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, कहा 'अब तो बस इमोजी रह गया है'

एक्टर उम्र के इस पड़ाव में पुरानी यादों में भी गुम हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और बताया है कि किस तरह से अब उनको लेकर फैंस का ट्रीटमेंट बदल गया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में काम करते लंबा वक्त गुजर चुका है. इस दौरान उन्होंने कई सारे दशक बीतते देखे हैं, कई सारी पीढ़िया बदलती देखी हैं. मगर हर पीढ़ी ने अपनी तरफ से एक्टर को भरपूर सम्मान और बेशुमार प्यार दिया है. आज वे लगभग 80 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज में से एक हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक्टर उम्र के इस पड़ाव में पुरानी यादों में भी गुम हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और बताया है कि किस तरह से अब उनको लेकर फैंस का ट्रीटमेंट बदल गया है. 

Advertisement

एक्टर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

एक्टर ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे एक फैन को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान अमिताभ के बगल में शशि कपूर भी खड़े हैं. फोटो के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- अब वो दिन चले गए जब फैंस मुझे इस तरह से प्यार और सम्मान देते थे जैसा कि इस फोटो में दिख रहा है. इस लड़की को देखिए. आभार व्यक्त कर रही है. इसके चेहरे के भाव देखिए. अब तो बस सिर्फ इमोजी भर रह गया है. 

 

फैंस ने जताया बिग बी के प्रति प्यार

अमिताभ द्वारा ये पोस्ट शेयर करने के बाद कई सारे लोगों ने उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त किया. एक शख्स ने लिखा कि वे आज भी अमिताभ बच्चन को जब देखते हैं तो उनके चेहरे पर भी ऐसे ही एक्सप्रेशन होते हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि एक्टर से एक बार मिलना उनके जीवन का सपना है. कई सारे लोगों ने पिच्चर की तारीफ भी की. 

Advertisement

58 की उम्र में एक्ट्रेस की जबरदस्त फिटनेस, वर्कआउट वीडियो देख उड़ेंगे होश

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं बिग बी

बिग बी ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती 3-4 वर्ष संघर्ष करने के बाद साल 1973 में फिल्म जंजीर रिलीज हुई. इस फिल्म में के बाद से ही एक्टर के फिल्मी सफर ने उड़ान भरनी शुरू कर दी. आज एक्टर को उनके अभिनय के लिए विश्वभर में जाना जाता है. इस उम्र में भी एक्टर काफी सक्रिय हैं और हर साल कई सारी फिल्में और एड करते नजर आते हैं. फिलहाल वे ब्रह्मास्त्र, चेहरे, झुंड और मेडे जैसी फिल्म का हिस्सा हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement