पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अमिताभ, शेयर किया पोस्ट

जन्मदिन और पुण्यत‍िथ‍ि के खास मौकों पर एक्टर हर बार उन्हें याद कर श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित करते हैं. कई दफा अमिताभ ने प‍िता संग अपनी तस्वीरों को साझा कर उनके साथ पुराने दिनों और किस्सों को फैंस संग शेयर किया है.

Advertisement
अम‍िताभ बच्चन साथ में हर‍िवंश राय बच्चन की तस्वीर अम‍िताभ बच्चन साथ में हर‍िवंश राय बच्चन की तस्वीर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

महान कव‍ि हर‍िवंश राय बच्चन ने आज ही के दिन 18 जनवरी 2003 में 95 साल की उम्र में दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. लेखकों की फेहर‍िस्त में अलग पहचान रखने वाले हर‍िवंश राय बच्चन, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के प‍िता भी हैं. 18 जनवरी को उनकी पुण्यतिथ‍ि पर अमिताभ ने प‍िता के नाम एक पोस्ट शेयर क‍िया है. एक्टर ने यह पोस्ट अपनी सोशल मीड‍िया साइट पर साझा किया है. 

Advertisement

अमिताभ ने रव‍िवार रात 1 बजकर 46 मिनट पर अपना यह पोस्ट शेयर क‍िया है. समय को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने लिखा- ''घंटा भर बीत चुका है और यह तारीख 18 जनवरी एक निराशाजनक दिन की याद दिलाता है...जब पूज्य बाबूजी ने अपनी आख‍िरी सांस ली थी. उनकी पुण्यत‍िथ‍ि उनके विचारों जो उन्होंने हमें दिया, को ध्यान में रखते हुए मनाई जाएगी. वो ज्ञान और नैतिक मूल्य जो उन्होंने हमारे अंदर बोया...हमें सबसे बड़ी प्रेरणा दी...कैसे गुमराह करने वाले सोच और कर्म के बीच जीना है ये सिखाया...ईश्वर हमारी मदद करें''.

अम‍िताभ बच्चन सोशल मीड‍िया पोस्ट

देखें आजतक लाइव TV 

अमिताभ अक्सर अपने माता-पिता को याद कर उनके नाम पोस्ट साझा किया करते हैं. जन्मदिन और पुण्यत‍िथ‍ि के खास मौकों पर एक्टर हर बार उन्हें याद कर श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित करते हैं. कई दफा अमिताभ ने प‍िता संग अपनी तस्वीरों को साझा कर उनके साथ पुराने दिनों और किस्सों को फैंस संग शेयर किया है.

Advertisement

प‍िता के जन्मद‍िन पर अम‍िताभ ने क‍िया था ये ट्वीट 

कुछ समय पहले नवंबर 2020 में हर‍िवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ ने उनकी फोटो साझा कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी थी. इसी के साथ एक्टर ने हर‍िवंश राय बच्चन की बात को भी ट्वीट किया था- ''पूज्य बाबूजी हर‍िवंश राय बच्चन जी की 113वीं जयंती पर उन्हें कोट‍ि-कोट‍ि शत-शत नमन. मैं कलम और बंदूक चलाता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं, मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधू समझता, शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा. - हर‍िवंश राय बच्चन''. 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement