'अब उनकी आवाज जन्नत में गूंजेगी', Lata Mangeshkar के निधन पर निशब्द हुए Amitabh Bachchan

लता मंगेशकर के निधन ने लोगों को निशब्द कर दिया है. अमिताभ ने भी इस क्षत‍ि पर एक पंक्त‍ि में लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजल‍ि दी है. अपने ऑफ‍िश‍ियल ब्लॉग में महानायक ने लिखा 'वो हमें छोड़कर चली गईं...दशकों की वो आवाज हमें छोड़ गईं...उनकी आवाज अब जन्नत में गूंजेगी.'

Advertisement
लता मंगेशकर-अमिताभ बच्चन लता मंगेशकर-अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • लता मंगेशकर का 92 वर्ष में निधन
  • अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजल‍ि

वो हमें छोड़कर चली गईं....लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के निधन ने मनोरंजन जगत में एक खालीपन भर दिया है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए. कोरोना से संक्रमित होने के लगभग एक महीने तक अस्पताल में संघर्ष के बाद लता ने आख‍िरकार अपनी सांसों को विराम दे दिया. उनके जाने का गम देश के हर शख्स को है. बॉलीवुड हस्त‍ियों ने भी लता मंगेशकर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है. स्वर कोक‍िला के देहांत ने महानायक अमिताभ बच्चन को भी शोक में डाल दिया है. 

Advertisement

लता मंगेशकर के निधन ने लोगों को निशब्द कर दिया है. अमिताभ ने भी इस क्षत‍ि पर एक पंक्त‍ि में लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजल‍ि दी है. अपने ऑफ‍िश‍ियल ब्लॉग में महानायक ने लिखा 'वो हमें छोड़कर चली गईं...दशकों की वो आवाज हमें छोड़ गईं...उनकी आवाज अब जन्नत में गूंजेगी...शांत‍ि और सुकून की प्रार्थना.' दोनों हाथ जोड़े अमिताभ की इस एक लाइन में लता जी के जाने का दुख समाया हुआ है. 

अमिताभ बच्चन ब्लॉग

सलमान से प्र‍ियंका तक ने दिया ट्र‍िब्यूट 

अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा समेत तमाम सेलेब्स ने लता मंगेशकर को ट्र‍िब्यूट दिया है. सलमान ने लता जी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा 'हमारी स्वर कोक‍िला आपको हम बहुत मिस करेंगे...पर आपकी आवाज हमेशा जिंदा रहेगी.' प्र‍ियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो साझा कर लिखा 'आपका संगीत कभी नहीं रुकेगा ओम शांत‍ि...'. कईयों ने लता मंगेशकर संग अपने यादगार पलों को याद किया है. सुर साम्राज्ञी के निधन ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. 

Advertisement

लता मंगेशकर 92 वर्ष की थीं. वे कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में लगभग एक महीने से एडमिट थीं. इलाज के दौरान उनके प्रशंसकों ने लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की थी. हालांक‍ि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक सुनहरा दौर जीने के बाद लता ने हमेशा के लिए लोगों को अलव‍िदा कह दिया.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement