धर्मेंद्र से मिलने अकेले निकल पड़े अमिताभ बच्चन? फैंस बोले- जय-वीरू का मिलन...

धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार के बाद अमिताभ बच्चन उनसे मिलने उनके जुहू वाले घर पहुंचे. हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घर के बाहर भारी भीड़ होने की वजह से ब‍िग बी ने प्लान चेंज कर दिया. अम‍िताभ को देखकर ये तो तय है कि एक बार फिर जय-वीरू की याद आ गई है.

Advertisement
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन (Photo: Getty Images) धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में एडमिट थे. वो हाल ही में डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे हैं. जब से उनकी एडमिट होने की खबर आई थी, उनसे मिलने उनके चाहने वालों और करीबियों का तांता लगा था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताब‍िक 'वीरू' का हाल जानने खुद 'जय' पहुंच गए हैं. मतलब ये कि उनसे मिलने अमिताभ बच्चन पहुंचे हैं. 

Advertisement

अकेले पहुंचे अमिताभ  

तीन दिन से चाहने वालों को 'जय-वीरू' की जोड़ी कम्प्लीट होने का इंतजार था, धर्मेंद्र की सेहत में अब सुधार है और वो घर लौट आए हैं. इस बीच, उनके पुराने दोस्त और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बुधवार को देर शाम उनके जुहू स्थित घर के पास देखा गया.  बता दें धर्मेंद्र के घर के बाहर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है. 

वीडियो में अमिताभ खुद गाड़ी चलाते नजर आए. वो अकेले ही धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे. महानायक के आते ही पैप्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. हालांकि अम‍िताभ को हीमैन के घर में एंट्री करते हुए नहीं देखा गया. रिपोर्ट्स ये भी आ रही हैं कि पैपराजी की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अम‍िताभ वापस लौट गए. लेकिन धर्मेंद्र के घर के बाहर अमिताभ का होना फैन्स को इमोशनल कर रहा है. शहंशाह 83 साल के हैं, ऐसे में अपने दोस्त के लिए, इतनी भीड़ में अकेले उनका मिलने आना भी किसी हैरानी से कम नहीं है.

Advertisement
धर्मेंद्र से मिले अमिताभ (Photo: Aaj Tak)

सालों से कायम है जय-वीरू की दोस्ती

मालूम हो कि, अमिताभ और धर्मेंद्र के बीच की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने 1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में साथ काम किया था, जिसमें उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. वर्षों बीत जाने के बाद भी इन दोनों दिग्गजों के बीच गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान कायम है.

अमिताभ बच्चन ने हमेशा धर्मेंद्र को अपने बड़े भाई जैसा माना है. वहीं, धर्मेंद्र भी अमिताभ की मेहनत और अनुशासन के बड़े प्रशंसक रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो देखकर भावुक हो गए हैं. फैंस का कहना है कि “जय और वीरू की ये जोड़ी आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी शोले के समय थी.”

धर्मेंद्र आज सुबह यानी 12 नवंबर की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. इसके बाद उन्हें जुहू वाले बंगले पर लाया गया. धर्मेंद्र से लगातार सभी करीबी मिलने आ रहे हैं. डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने भी धर्मेंद्र से मिलने के बाद कहा था कि वो ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं. वहीं काजोल भी उनसे मिलने पहुंची थीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement