कोविड होने के बाद बदली Amitabh Bachchan की लाइफ, खुद करने पड़ रहे सारे काम

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में कोविड में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया है. उन्हें नये स्टाफ को चीजें समझाने में दिक्कत हो रही है. यही वजह है कि वो अपना सारा काम खुद कर रहे हैं. वो लिखते हैं, कपड़े धो रहा हूं. फ्लोर क्लीन कर रहा हूं. यहां कि टॉयलेट भी खुद ही साफ कर रहा हूं. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दूसरी बार कोरोना हो गया है. घर पर ही उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस को लगातार अपडेट दे रहे हैं. बच्चन साहब ने अब एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये बिग बी ने बताया कि उन्हें कोविड में किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

कोविड में परेशान हुए बिग बी 
बच्चन साहब ने नये ब्लॉग में कोविड में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया है. बिग बी के ब्लॉग के मुताबिक, नये स्टाफ को चीजें समझाने में दिक्कत हो रही है. यही वजह है कि अमिताभ बच्चन को अपना सारा काम खुद करना पड़ रहा है. सीनियर बच्चन लिखते हैं, कोविड होने के बाद अपने सारे काम खुद कर रहा हूं. कपड़े धो रहा हूं. फ्लोर क्लीन कर रहा हूं. यहां तक कि टॉयलेट भी खुद ही साफ कर रहा हूं. 

बिग बी आगे लिखते हैं कि जितने भी स्विच हैं उन्हें खुद ही ऑन-ऑफ कर रहा हूं. चाय-कॉफी भी बना रहा हूं. इन सभी कामों के बीच वो सारे लोगों से फोन कॉल पर भी जुड़े हुए हैं. इसके अलावा लेटर भी खुद ही ड्राफ्ट कर रहे हैं. इस वक्त बिग बी के पास कोई नर्स भी नहीं है. इसलिये उन्हें अपनी दवाइयां भी खुद ही लेनी पड़ रही हैं.  

Advertisement

एंजॉय कर रहे हैं फेज 
कोविड होने की वजह से अमिताभ बच्चन थोड़ी तकलीफ में जरूर हैं. पर उन्हें सारे काम करके मजा आ रहा है. बिग बी लिखते हैं कि ये काफी मजेदार और खुद को संतुष्टि पहुंचाने वाला एक्सपीरियंस है. इससे वो आत्मनिर्भर होकर सारे काम कर रहे हैं. अब वो किसी काम के लिये कर्मचारियों पर निर्भर नहीं हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन को ये भी एहसास हो रहा है कि उनके वर्कर को दिन भर कितने सारे काम करने पड़ते हैं. जिसका वो सम्मान कर रहे हैं. 

ये बात बिग बी पहले भी कह चुके हैं कि हम सभी को अपने कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिये. उम्मीद है कि बिग बी जल्द ही ठीक होकर दमदार तरीके से वापसी करेंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement