फिल्मों में आने से पहले कोयला खदान में काम करते थे अमिताभ बच्चन, याद किए पुराने दिन

फिल्म काला पत्थर की बात करें तो ये 1979 में रिलीज हुई थी. मूवी में अमिताभ बच्चन ने पूर्व नेवी कैप्टन का रोल किया था. जो कि अपना अतीत भुलाने के लिए कोयला खदान में काम करता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, संजीव कुमार, राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा अहम रोल में दिखे थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1979 में रिलीज हुई थी काला पत्थर
  • कल्ट फिल्मों में शुमार काला पत्थर
  • कभी कोयला खदान में नौकरी करते थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन की फिल्म काला पत्थर को 42 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बिग बी ने सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी रोचक जानकारी दी. अमिताभ ने अपनी पहली नौकरी का जिक्र किया जब वे कोयला खदान में काम करते थे. 

काला पत्थर के 42 साल पूरे होने पर अमिताभ ने किया ये खुलासा
काला पत्थर मूवी के पोस्टर इमेज का कोलाज शेयर कर अमिताभ बच्चन ने लिखा- काला पत्थर को 42 साल पूरे हो गए हैं. ओह !!! काफी समय हो गया.. और इस फिल्म से मेरे काफी सारे पर्सनल अनुभव जुडे हैं. जब मैं अपनी कलकता कंपनी में कोल डिपार्टमेंट में काम करता था, फिल्मों में आने से पहले मेरी पहली नौकरी. धनबाद और आसनसोल में कोयला खदानों में वास्तव में काम करना.

Advertisement

PHOTOS: चारु असोपा का बेबी शावर, ननद सुष्मिता सेन ने दिया आशीर्वाद
 

फिल्म काला पत्थर की बात करें तो ये 1979 में रिलीज हुई थी. मूवी में अमिताभ बच्चन ने पूर्व नेवी कैप्टन का रोल किया था. जो कि अपना अतीत भुलाने के लिए कोयला खदान में काम करता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, संजीव कुमार, राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा अहम रोल में दिखे थे. इस एक्शन ड्रामा को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. स्क्रीनप्ले सलीम-जावेद ने लिखा था. 

सोनू सूद से फैन ने मांगे 1 करोड़, एक्टर बोले- बस...थोड़े ज्यादा ही मांग लेता
 

ये फिल्म क्रिटिक्स को काफी पसंद आई थी. इसे कल्ट मूवीज में शामिल किया जाता है. अपने एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वे फिल्मों में आने से पहले माइन्स में काम करते थे. उन्होंने कहा था- कम लोग जानते हैं कि मेरी पहली नौकरी 1962 में कोलकाता में थी. मैंने 7-8 साल तक कोयला खदान में काम किया है. पिछले साल कौन बनेगा करोड़पति में भी बिग बी ने एक कंटेस्टेंट संग बातचीत में कोयला खदान मं काम करने का जिक्र किया था. अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से एक्टिंग डेब्यू किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement