सलमान खान की शादी देश की जनता के लिये बड़ा मुद्दा बनी हुई है. घर, गाड़ी, पैसा और शोहरत मिलने के बाद भी सलमान खान कुंवारे बने हुए है. अब तक कई लोग उनसे ये सवाल पूछ चुके हैं, जिसका सीधा जवाब आज तक नहीं मिला. अब दंबग खान किसी की सुने न सुने, लेकिन अमिताभ बच्चन की सलाह जरूर सुनेंगे. फैंस की दिली ख्वाहिश पूरी करते हुए बिग बी ने सलमान खान के सामने शादी की बात रख ही दी.
बिग बी ने दी सलमान को शादी की सलाह
सलमान खान की जिंदगी में ऐसे बहुत कम ऐसे मौके आये हैं, जब उन्हें पब्लिक के सामने शर्माते देखा गया. पर यहां बात बच्चन साहब की थी. इसलिये वो शर्माते कैसे न. अब सीधी बात और नो बकवास करते हुए असली टॉपिक पर आते हैं. बात ये है कि हाल ही में मनीष पॉल ने अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान खान के द-बैंग टूर का वीडियो शेयर किया है.
रोमांटिक सॉन्ग, देसी अंदाज, Urfi Javed ने पोस्ट की नई इंस्टा रील, आखिर बात क्या है!
वीडियो में मनीष पॉल ने टूर कई यादपल शेयर किये हैं. BTS वीडियो में शो के होस्ट मनीष पॉल स्टेज पर अमिताभ बच्चन को बुलाते हैं. बिग बी का नाम सुनते ही सबकी एक्साइटेमेंट बढ़ जाती है. इसके बाद बच्चन साहब की स्टाइल में ब्लैक सूट पहने सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है. स्टेज पर केबीसी जैसा माहौल क्रिएट किया जाता है. फिर बिग बी स्टाइल में सुनील ग्रोवर सलमान से कहते हैं, 'क्या हो जाता है शादी के नाम पर आपको, ब्याह कर लीजिये.'
Sussanne Khan ने Hrithik Roshan के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, ताजा हुईं पुरानी यादें
शादी के नाम पर शर्मा गये सलमान
अमिताभ बच्चन बने सुनील ग्रोवर ने जब सलमान खान के सामने शादी की बात रखी, तो वो ब्लश करने लगे. मजाक में ही सही, लेकिन सलमान खान को यूं ब्लश करते हुए देख कर अच्छा लगा. उम्मीद है कि सलमान खान बिग बी की बातों पर गौर करेंगे और जल्द से जल्द घर बसाने पर विचार करेंगे. हांलाकि, इससे पहले सलमान खान कई इंटरव्यूज में क्लीयर कर चुके हैं कि अब उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.
शादी छोड़िये न ये बताइये कि आपको सलमान खान और बिग बी के ये मस्तीभर पले कैसे लगे?
aajtak.in