अमीषा पटेल ने दिया 'गदर 2' का स्पॉइलर, नाराज फैन्स बोले- क्लाइमैक्स भी बता दो, थिएटर नहीं जाएंगे देखने

कुछ दिनों पहले 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे नजर आए थे. वह हाथ जोड़कर रोते भी दिखे थे. यह देख फैन्स परेशान हो गए. जब अमीषा को उनकी परेशानी के बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्म का स्पॉइलर दे डाला.

Advertisement
अमीषा पटेल अमीषा पटेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल कई सालों बाद 'गदर 2' से वापसी कर रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस, सकीना का रोल प्ले करती दिखेंगी. और उम्मीद है कि आप सभी को तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर पसंद भी आएगी. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसके अभी डेढ़ महीने हैं. पर फिल्म को लेकर इतना हाइप दर्शकों के बीच बना हुआ है कि हर कोई इसपर बात करता नजर आ रहा है. इसी बीच अमीषा ने भी फइल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी दे डाली है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पॉइलर
दरअसल, कुछ दिनों पहले 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे नजर आए थे. वह हाथ जोड़कर रोते भी दिखे थे. इस सीन को देखकर कई लोगों ने यह सोच लिया कि फिल्म में सकीना की मौत होने वाली है. ऐसे में वे कुछ परेशान भी नजर आए. पर जब ये सभी चीजें अमीषा को पता चलीं तो उन्होंने अपनी ओर से एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि फिल्म में सकीना मरने नहीं वाली है. यह एक बहुत बड़ी स्पॉइलर है. 

अमीषा पटेल की पोस्ट

अमीषा का वायरल हो रहा ट्वीट
अमीषा ने ट्वीट कर वह सीन शेयर किया और लिखा- मेरे सभी प्यारे फैन्स, आपमें से कई लोग यह सोचकर चिंतित हो रहे हैं कि 'गदर 2' में सकीना की मौत होने वाली है. ऐसा मत सोचिए, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. तारा सिंह किसकी डेड बॉडी के पास बैठे हैं, यह तो मैं आप सभी को नहीं बता सकती, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि वह सकीना नहीं है. इसलिए आप सभी परेशान मत होइए. लव यू ऑल.

Advertisement

फैन्स ने जब अमीषा का यह ट्वीट देखा तो वे भड़क उठे. अमीषा की इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- आप फिल्म के स्पॉइलर्स क्यों दे रही हो? क्लाइमैक्स भी बता दो, जिससे हम थिएटर में फिल्म ही देखने न जाएं. सब घर बैठे पता चल जाएगा. एक यूजर ने लिखा- आप यह गलत कर रही हैं. इस तरह स्पॉइलर देने से क्या होगा? बता दें कि 'गदर 2', साल 2001 में आई फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है. यह 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement