Video: जय अल्लू अर्जुन कहो तो छोड़ देंगे, खुद को एक्टर का फैन्स बताकर अनजान शख्स को पीटा

फैंस का एक ऐसा पागलपन अल्लू अर्जुन के लिए देखने को मिला, जहां लोगों में अपने आप को अल्लू अर्जुन का फैन बताया और एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. उससे जय अल्लू अर्जुन का नारा तक लगाने की बात कही. पुलिस ने इस मामले को अपने संज्ञान में ले लिया है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन के फैंस ने शख्स को पीटा अल्लू अर्जुन के फैंस ने शख्स को पीटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

फैंस के बीच अपने फेवरेट स्टार्स को लेकर झगड़ा होना आम बात है. लेकिन कभी कभी ये झगड़े हिंसा का रूप ले लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जहां अल्लू अर्जुन के फैंस किसी को पीटते हुए नजर आए. फैंस का कथित ग्रुप एक शख्स से जबरदस्ती 'जय अल्लू अर्जुन' बुलवाने की कोशिश में लगा दिखा. साथ ही मारपीट भी की. वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर पुलिस से एक्शन लेने की मांग की गई.

Advertisement

अल्लू अर्जुन के फैंस की करतूत

स्टार्स भले ही अलग अलग भाषाओं की फिल्में करते हों, लेकिन तेलुगु, कन्नड़ और तमिल के फैंस की आपस में खुद को बेस्ट बताने की होड़ लगी रहती है. ऐसे में वो अपने चहेते एक्टर का नारा बुलंद करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. फैंस का ऐसा ही पागलपन हाल ही में अल्लू अर्जुन के लिए देखने को मिला, जहां कुछ लोग अपने आप को अल्लू अर्जुन का फैन बता रहे हैं और एक शख्स की खूब पिटाई कर रहे हैं. उसे पकड़कर कपड़े खींचे और कहीं ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो में शख्स को बेसुध होते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो मे अपनी भाषा में लोग उससे जय अल्लू अर्जुन का नारा लगाने को बोल रहे हैं. वीडयो में लोग शख्स से कह रहे हैं कि अगर जय अल्लू अर्जुन का नारा लगाओगे तो नहीं मारेंगे. छोड़ देंगे. 

Advertisement

यूजर्स ने की एक्शन लेने की मांग

इस वीडियो ने यूजर्स का गुस्सा भड़का दिया है. वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर बेंगलुरु पुलिस से एक्शन लेने की डिमांड की जा रही है. यूजर ने लिखा- आपको एक्शन लेना चाहिए, महज ऑनलाइन फैन वॉर के लिए ये लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. त्वरित एक्शन लिया जाना चाहिए. यूजर्स की इस डिमांड पर बेंगलुरु पुलिस ने रिप्लाई देते हुए जायज एक्शन लेने की बात कही है. 

बता दें,  मामला बेंगलुरु के केआर पुरम का है. हालांकि अभी तक आगे की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीड़ित शख्स ने खुद को प्रभास का फैन बताया था, जिसके बाद ये मारपीट शुरू हुई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement