आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' का आखिरी शेड्यूल, अगस्त के बाद बुडापेस्ट में होगा शूट!

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, ब्रह्मास्त्र के आख‍िरी शेड्यूल को बुडापेस्ट में शूट करने की तैयारी कर रहे हैं. अगस्त के बाद जब इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भरने शुरू करेंगे तब फिल्म की क्रू बुडापेस्ट जाएगी.

Advertisement
अयान मुखर्जी-आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर अयान मुखर्जी-आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • ब्रह्मास्त्र का आख‍िरी शेड्यूल बुडापेस्ट में होगा शूट
  • अगस्त के बाद शूट‍िंंग लोकेशन पर जाएगी टीम
  • क्रू के वैक्सीनेशन के बाद शुरू होगा काम

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र लंबे समय से रिलीज डेट को लेकर चर्चा में है. हालांकि कोरोना के चलते फिल्म के शूट के कुछ काम रुके हुए हैं. इस बीच कई बार फिल्म की शूट‍िंग लोकेशन से कुछ फोटोज वायरल भी हुई हैं. अब खबर है कि फिल्म का आख‍िरी शेड्यूल बुडापेस्ट में शूट किया जाएगा. 

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, ब्रह्मास्त्र के आख‍िरी शेड्यूल को बुडापेस्ट में शूट करने की तैयारी कर रहे हैं. अगस्त के बाद जब इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भरने शुरू करेंगे तब फिल्म की क्रू बुडापेस्ट जाएगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूरे क्रू के वैक्सीनेट होने के बाद रणबीर और आल‍िया फिल्म की शूट‍िंग स्टार्ट कर देंगे. 

Advertisement

फिल्म की स्टार कास्ट 

मालूम हो ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी की मैगनम ओपस फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2013 में ये जवानी है दीवानी बनाई थी. ब्रह्मास्त्र में आल‍िया, रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़‍िया जैसे कई दिग्गज सितारे हैं.  

क्राइम शो से मोना सिंह की टीवी पर वापसी, एक्ट्रेस ने बताया अपनी शादीशुदा जिंदगी का अनुभव

वो हॉलीवुड स्टार्स जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से है खास लगाव, हिंदी फिल्मों के हैं दीवाने

कोरोना की वजह से रुका आल‍िया-रणबीर का शूट 

आल‍िया और रणबीर दोनों ही कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. दोनों ही सेलेब्स अपनी-अपनी फिल्मों के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे. आल‍िया संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी शूट कर रही थीं जिस वक्त कोरोना की वजह से फिल्म की शूट‍िंग पूरी होते होते रह गई. दरअसल, पहले संजय को कोरोना हुआ और उनके ठीक होने के बाद आल‍िया कोरोना की चपेट में आ गईं.

Advertisement

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement