आलिया भट्ट ने दीपिका को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर लिखा- 'तुम इंस्पिरेशन हो'

आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप‍िका की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मद‍िन की शुभकामनाएं दी है. आलिया ने दीप‍िका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे DP!तुम हमेशा खूबसूरती और मजबूती की प्रेरणा रही हो और रहोगी. यह हमारे आने वाले और भी एडवेंचर्स के लिए, लव यू.”

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण-आलिया भट्ट दीप‍िका पादुकोण-आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे पर आलिया भट्ट ने दीपिका को बर्थडे विश किया है. इसी के साथ आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप‍िका की फोटो भी शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. आलिया ने दीप‍िका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे DP! तुम हमेशा खूबसूरती और मजबूती की प्रेरणा रही हो और रहोगी. यह हमारे आने वाले और भी एडवेंचर्स के लिए, लव यू.”

Advertisement

पिछले दिनों दीपिका और आलिया नए साल के जश्न के लिए रणथंभौर में थीं. इस ट्र‍िप में आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और उनकी फैमिली के साथ आईं थी. वहीं दीप‍िका अपने पति रणवीर सिंह के साथ थीं. पूरे रणथंभौर ट्र‍िप में ये सभी सेलेब्स इकट्ठे नजर आए. इस दौरान उनकी सफारी ट्र‍िप की तस्वीरें और वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुईं. हाल ही में ये सारे सेलेब्स रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर वापस मुंबई लौट आए हैं. 

आल‍िया भट्ट इंस्टा स्टोरी

देखें: आजतक LIVE TV

दीप‍िका की अपकम‍िंंग फ‍िल्म्स  

दीप‍िका के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं. इसके अलावा दीपिका के पास पाइपलाइन में 83, द इंटर्न, पठान फिल्म है. वे साउथ स्टार प्रभास के साथ भी काम करने वाली हैं. 

Advertisement

इस फ‍िल्म में नजर आएंगी आल‍िया 

वहीं आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी हैं. अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement