आलिया भट्ट ने शुरू की 'डार्लिंग्स' की शूटिंग, फोटो शेयर कर कहा- नर्वस हूं

आल‍िया ने लिखा- 'डार्ल‍िंग्स का पहला दिन...बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म पर मैं पहले एक एक्टर हूं जो हमेशा रहूंगी. मुझे नहीं पता कि क्या है पर किसी भी नई फिल्म को करने से पहले मैं नर्वस हो जाती हूं.'

Advertisement
आल‍िया भट्ट आल‍िया भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • एक्ट‍िंंग के अलावा डार्ल‍िंग्स को प्रोड्यूस भी कर रहीं आल‍िया
  • एक्ट्रेस ने बताया फिल्म के पहले दिन से अपना हाल
  • डार्ल‍िंग्स के अलावा आल‍िया के पास तीन बड़े प्रोजेक्ट

आल‍िया भट्ट इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स के चलते काफी बिजी हैं. हाल ही में गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंग खत्म करने के बाद अब आल‍िया फिल्म डार्ल‍िंग्स के शूट में लग गई हैं. फिल्म डार्ल‍िंग्स बतौर प्रोड्यूसर आल‍िया की पहली फिल्म है. फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ मोनोक्रोम तस्वीरें साझा की हैं. फोटोज के साथ आल‍िया ने एक दिलचस्प बात साझा की है. 

Advertisement

बतौर प्रोड्यूसर आल‍िया की पहली फिल्म 

आल‍िया ने लिखा- 'डार्ल‍िंग्स का पहला दिन...बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म पर मैं पहले एक एक्टर हूं जो हमेशा रहूंगी. मुझे नहीं पता कि क्या है पर किसी भी नई फिल्म को करने से पहले मैं नर्वस हो जाती हूं, मेरे शरीर में अजीब-सी एनर्जी आ जाती है. मैं रात भर अपनी लाइन्स को खराब कर देने के सपने देखती हूं. लेट होने के डर से 15 मिनट पहले सेट पर पहुंच जाती हूं.'

'मुझे लगता है कि मेरा यह एहसास कभी नहीं जाने वाला. और जाना भी नहीं चाह‍िए क्योंकि नर्वस होना और संदेह करना मतलब आप सच में उसकी परवाह करते हैं. प्लीज मुझे शुभकामनाएं दें (अपने को-स्टार्स से मैच करने के लिए मुझे इसकी बहुत जरुरत होगी.)' इन तस्वीरों में आईने के सामने बैठी स्क्र‍िप्ट पढ़ती आल‍िया के चेहरे में नर्वसनेस की झलक देखी जा सकती है. 

Advertisement

करियर में देखा रिजेक्शन, रोते-रोते सो जाती थीं विद्या बालन, बयां किया दर्द 

71 की उम्र में 45 का दिखना चाहते हैं शरत सक्सेना, चौंका देगी ट्रांसफॉर्मेशन Photos

इन फिल्मों में नजर आएंगी आल‍िया 

डार्ल‍िंग्स को आल‍िया और सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आल‍िया ने एक्ट‍िंग भी करती दिखेंगी. आलिया भट्ट के अलावा इस प्रोजेक्ट में शेफाली शाह और विजय वर्मा मुख्य किरदार में हैं. आल‍िया के पास डार्ल‍िंग्स के अलावा गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में हैं. ये सभी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement