मां Soni Razdan के साथ लंच डेट पर निकलीं Alia Bhatt-Shaheen Bhatt, दिए फैमिली गोल्स

आलिया भट्ट शाहीन भट्ट के साथ सोनी राजदान ने लंच की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की, जिसके बाद उनके फैन्स ने इस फोटो पर जी भरकर प्यार लुटाया. आलिया की शादी के बाद ये पहली तस्वीर मीडिया में आई है जिसमें मां-बेटियां साथ खाना खाती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Soni razdan Soni razdan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • मां-बेटी के लंच डेट पर फिदा फैन्स
  • मां सोनी संग किया एन्जॉय
  • लंदन में हैं आलिया भट्ट

आलिया अपनी मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ हालिया पोस्टेड तस्वीरों में फैमिली गोल्स देती दिख रही हैं. तीनों ने साथ में संडे को लंच किया. सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया जिसमें आलिया और शाहीन भट्ट उनके संग बैठी दिखाई दे रहे हैं. 

मां-बेटियों का री-यूनियन
रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया का मीडिया में एक्पोजर कम ही देखने को मिला. एक्ट्रेस आजकल अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपनी बेटियों आलिया और शाहीन के साथ लंच एंजॉय करती दिखीं. फोटो शेयर कर सोनी ने कैप्शन दिया - 'हेलो देयर...', जिस पर आलिया ने कमेंट लिखा - 'हेलो मॉमी...'

Advertisement

बिग ब्रदर शो नहीं करना चाहती थीं Shilpa Shetty, बोलीं- एपिसोड देखकर डर गई थी...

इस फोटो में तीनों ही बेहद प्यारी-सी स्माइल के साथ पोज कर रहे हैं. लंदन के एक रेस्टोरेंट में तीनों ने लंच एंजॉय किया. फैन्स को मां-बेटी का ये पोस्ट बेहद पसंद आया. फैन्स आलिया को देख इतने खुश हुए कि कमेंट में ही पूछ बैठे कि वो वापस कब आ रही हैं. आलिया से फैन्स ने यहां तक पूछ डाला कि रणबीर के साथ पिक्चर कब पोस्ट कर रही हैं. यूजर्स ने लिखा- 'हम आपको मिस कर रहे हैं. प्लीज वापस आ जाओ'

Citadel के सेट पर Priyanka Chopra का ग्लैमरस अंदाज, कर्ली बालों पर पति निक जोनस हुए फिदा

सोनी राजदान की शादी महेश भट्ट से 1986 में हुई थी. कपल की दो बेटियां हैं, आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनी राजदान हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज कॉल माय एजेंट में आयुष मेहरा, रजत कपूर, अहाना कुमरा के साथ दिखाई दी थीं. वहीं, आलिया ब्रह्मास्त्र की रिलीज की तैयारी में बिजी हैं, जिसमें हबी रणबीर कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं आलिया अपनी हॉलीवुड डेब्यू करने की तैयारी में भी व्यस्त हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement