डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही बिग बजट मूवी RRR काफी समय से खबरों में बनी हुई है. कभी इसके शूटिंग लोकेशंस तो कभी फिल्म के स्टार्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. अब एक बार फिर RRR अपने एक गाने को लेकर चर्चा में है. खबर है कि फिल्म में एक गाने को बनाने में 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक 6 करोड़ है गाने का बजट
इससे पहले जुलाई में चर्चा थी कि आलिया RRR के उस गाने का हिस्सा हैं जो कि भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा गाना होने वाला है. स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा था कि डायरेक्टर एसएस राजामौली फिल्म में एक गाने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. अब 3 करोड़ लागत को पार करते हुए ताजा जानकारी के मुताबिक यह गाना 6 करोड़ के बजट का है.
राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट के बाद शिल्पा शेट्टी का पोस्ट, 'कुछ गलत फैसले लिए, लेकिन...'
एक वेब पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया कि इस गाने में आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर NTR तीनों नजर आएंगे. राम चरण और जूनियर NTR पिछले कुछ समय से डांस का अभ्यास भी कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर की डिनर डेट, एक दूजे का हाथ थामे दिखा कपल
कई एकड़ जमीन पर होगी गाने की शूटिंग
माना जा रहा है कि RRR का यह गाना भारत में फिल्माया जाने वाला सबसे एक्सपेंसिव सॉन्ग बनने वाला है. सूत्र के मुताबिक 'संजय लीला भंसाली के देवदास और राजामौली के बाहुबली से भी बड़ा...ये कई एकड़ में फैले क्षेत्र में शूट किया जाएगा. गाने में आर्टिस्ट्स के कपड़े ही एक करोड़ रुपये के लगभग है.' अब गाने की सच्चाई क्या है और क्यों है इतना खास ये तो समय आने पर ही पता चलेगा.
aajtak.in