रणबीर कपूर की टीम ने जीती ट्रॉफी, गर्लफ्रेंड आलिया ने ऐसे जताई खुशी

आल‍िया ने नीतू द्वारा शेयर की गई फोटो को अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा- 'Wohoooo'. रणबीर की टीम की जीत पर आल‍िया का यह रिएक्शन लाज‍िमी है.

Advertisement
मुंबई स‍िटी FC टीम के साथ नीतू कपूर, आल‍िया भट्ट मुंबई स‍िटी FC टीम के साथ नीतू कपूर, आल‍िया भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

एक्टर रणबीर कपूर इस वक्त कोरोना पॉज‍िट‍िव होने के कारण घर पर सेल्फ क्वारनटीन में हैं. कोरोना की वजह से वे इंड‍ियन सुपर लीग फाइनल्स (ISL) में शामिल नहीं हो पाए और अपनी फुटबॉल टीम मुंबई स‍िटी FC की जीत देखने से चूक गए. लेक‍िन रणबीर की कमी को उनकी मां नीतू कपूर ने पूरा किया. नीतू फाइनल्स में गईं और उन्होंने मुंबई सिटी FC की जीत के बाद टीम के साथ ट्रॉफी लिए फोटो ख‍िंचवाई. रणबीर की टीम की इस उपलब्धि पर आल‍िया भट्ट ने भी खुशी जाह‍िर की है. 

Advertisement

आल‍िया ने नीतू द्वारा शेयर की गई फोटो को अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा- 'Wohoooo'. रणबीर की टीम की जीत पर आल‍िया का यह रिएक्शन लाज‍िमी है. इससे पहले नीतू ने ट्रॉफी और टीम के साथ फोटो शेयर कर लिखा था- '@mumbaicityfc 2021 के चैंप‍ियन्स'. गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर कपूर के कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव होने का पता चला था. इस वजह से वे अभी सेल्फ क्वारनटीन में हैं. नीतू ने ही रणबीर की फोटो शेयर कर फैंस को एक्टर की तबियत की जानकारी दी थी. 

आल‍िया भट्ट इंस्टा स्टोरी

टीम के को-ओनर हैं रणबीर 

रणबीर कपूर मुंबई सिटी FCL के को-ओनर हैं. पिछले दिनों उनकी टीम ने इंड‍ियन सुपर लीग सेवेंथ एड‍िशन में शानदार जीत हास‍िल की. यह मैच गोवा के फटोर्डा स्टेड‍ियम में हुआ था जहां मुंबई सिटी टीम ने ATK मोहन बगान के ख‍िलाफ 2-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Advertisement

रणबीर-आल‍िया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

एक्टर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में आल‍िया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वे शमशेरा में भी काम कर रहे हैं. वहीं आल‍िया भट्ट के पास इस वक्त पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. वे ब्रह्मास्त्र के अलावा डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म RRR और संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में नजर आएंगी. संजय लीला भंसाली के कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद फिलहाल गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंग रोक दी गई है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement