बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी मां नीतू कपूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की. रणबीर अपने घर पर ही क्वारनटीन हैं और उनके सभी निजी व प्रोफेशनल प्लान फिलहाल बाद के लिए टाल दिए गए हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के लिए एक छोटी सी गेट-टुगेदर पार्टी प्लान की थी. ये पार्टी 15 मार्च को होनी थी लेकिन अब इस पार्टी को भी पोस्टपोन किए जाने की खबर है.
रणबीर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद संजय के साथ काम करती रहीं आलिया ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया. हालांकि आलिया का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. आलिया तकरीबन रोज अपना कोविड टेस्ट करा रही हैं. जहां तक रणबीर की बात है तो खबर है कि उन्हें कोविड फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुआ.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र को एक बार फिर से होल्ड पर डाल दिया गया है. फिल्म में अब सिर्फ रणबीर का हिस्सा ही शूट होना बाकी रह गया है लेकिन उनके ठीक होने तक अब फिल्म की शूटिंग नहीं होगी. इस मेगा मूवी की शूटिंग रणबीर के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शुरू की जाएगी. मालूम हो कि ब्रह्मास्त्र रणबीर की पहली फिल्म होगी जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे.
फैन्स को आलिया-रणबीर के लुक का इंतजार
इस फिल्म में वह पहली बार एक्शन रोल करते दिखेंगे और इसके अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर की तिकड़ी भी पहली बार नजर आएगी. ये फिल्म साल 2018 में फ्लोर पर आई थी और तभी से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. अब तक सिर्फ फिल्म का लोगो रिलीज किया गया है और किसी भी कलाकार का लुक अब तक सामने नहीं आया है. फैन्स फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन शायद इसके लिए उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.
aajtak.in