आलिया-रणबीर की शादी का ऐलान करने वाले चाचा रॉबिन भट्ट वेड‍िंग से क्यों रहे गायब?

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding: आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट ने सबसे पहले आजतक को ये बताया था कि कपल किस दिन शादी करने वाले हैं. उन्हें शादी का शुरूआत में न्यौता मिला था. लेकिन शादी के इस फंक्शन में रॉबिन कहीं नजर नहीं आए. अब इसकी वजह सामने आ गई है.

Advertisement
रॉबिन भट्ट, आलिया और रणबीर रॉबिन भट्ट, आलिया और रणबीर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • एक-दूसरे के हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
  • शादी में नहीं पहुंच सके आलिया के चाचा

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  14 अप्रैल की शाम शादी के बंधन में बंध गए. बहुत ही क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में आलिया-रणबीर ने अपनी शादी रचाई. इससे पहले आलिया-रणबीर की शादी की डेट्स को लेकर बहुत डाउट्स थे. लेकिन आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt) ने सबसे पहले आजतक को ये बताया था कि कपल किस दिन शादी करने वाले हैं. उन्हें शादी का शुरूआत में न्यौता मिला था. लेकिन शादी के इस फंक्शन में रॉबिन कहीं नजर नहीं आए. अब इसकी वजह सामने आ गई है. 

Advertisement

इस वजह से नहीं पहुंच पाए चाचा रॉबिन भट्ट

रॉबिन ने अब इसकी वजह बता दी है और इसका कनेक्शन बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) अजय देवगन (Ajay Devgn) से है. रॉबिन ने इसकी वजह बताते हुए कहा, ''मैं अपनी भतीजी की शादी में नहीं पहुंच सका, दरअसल मेरे क्लोज सर्किल में किसी की मौत हो गई थी. अजय देवगन के ऑफिशियल मैनेजर मेरे करीबी दोस्त रहे हैं. वो महज 53 साल के ही थे. अचानक से हुए हार्ट अटैक की वजह से वो सरवाइव नहीं कर पाए. मैं इसी कारण की वजह से शादी अटेंड नहीं कर पाया.''

पूरी हुई Rishi Kapoor की ख्वाहिश, दूल्हे बने बेटे Ranbir Kapoor, दिल जीत लेगी नीतू कपूर की पोस्ट

उन्होंने आगे कहा- ''वो मेरे अजीज थे और मेरी फ्रेंड सर्किल में काफी क्लोज थे. उनके गुजर जाने के बाद मुझे उनकी फैमिली के साथ रुकना था. इस वजह से मैं अपनी भतीजी की शादी में नहीं पहुंच सका. मेरी दुआएं हमेशा इस यंग कपल के साथ हैं. मैं उन्हें खुशहाल शादीशुदा जीवन की बधाई देता हूं.'' बता दें कि शादी के बाद कपल को हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के जो लोग शादी का हिस्सा नहीं बन सके वे भी सोशल मीडिया के जरिए आलिया और रणबीर को विश करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Celebration: ऋषि-नीतू के जैसा था रणबीर-आलिया का वेडिंग सेलिब्रेशन, ये फोटो है सबूत

आलिया ने शेयर की वेडिंग फोटोज

शादी की बात करें तो 14 अप्रैल, 2022 का दिन भट्ट और कपूर फैमिली के लिए बेहद खास रहा. बड़े सिंपल अंदाज में आलिया-रणबीर ने शादी की. दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आलिया ने भी शादी के बाद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सभी का शुक्रियाअदा किया. नीतू कपूर ने भी इस मौके पर हसबेंड ऋषि कपूर को याद किया और कहा कि आखिरकार उनकी ये इच्छा पूरी हो गई. शादी के बाद कपल मीडिया के सामने भी आए. इस दौरान वे आलिया को गोद में उठा सबके सामने से उन्हें ले जाते नजर आए. कपल अब शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी में भी हैं. लेकिन इसकी डेट अभी तक फिक्स नहीं हो सकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement