बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण इन्हें सेलिब्रेशन पोस्टपोन करना पड़ा. अब स्थिति पहले से बेहतर हुई है. अली फजल ने हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में बताया कि आखिर वह ऋचा चड्ढा संग सात फेरे कब ले रहे हैं. एक्टर का कहना है कि जब चीजें लॉकडाउन के बाद खुलनी शुरू हुईं तो दोनों ही पहले की हुई कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हो गए.
अली ने कही यह बात
बता दें कि हाल ही में अली फजल और ऋचा चड्ढा की ऑडियो थ्रिलर 'वायरल 2062' रिलीज हुई है. क्यों दोनों की शादी में देरी हुई? इसपर बात करते हुए अली ने कहा, "जब सभी चीजें खुलीं तो हम दोनों ही काम पर निकल गए. पहले की हुई सभी कमिटमेंट्स को पूरा किया." आगे कब कर रहे हैं दोनों शादी? इस सवाल का जवाब देते हुए अली ने कहा, "जनवरी या फरवरी 2022 में हम दोनों ही एक अच्छा सेलिब्रेशन करेंगे, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल रहेंगे. सेलिब्रेशन होना इस बार तय है. मैं नहीं जानता कि उस सयम कोविड-19 को लेकर क्या सावधानियां बरतनी होंगी, लेकिन सेलिब्रेशन तो अब होकर ही रहेगा."
क्या दोनों ने एक स्थिर डेट को चुना हुआ है? इसपर अली ने कहा कि माफ कीजिएगा, मेरे पास अभी कोई डेट्स नहीं और न ही हम दोनों ने इस बारे में सोचा है. हम दोनों ही साथ में समय एन्जॉय कर रहे हैं. ऋचा इस समय काम में काफी व्यस्त चल रही हैं. हम दोनों को ही जितना भी वक्त एक-दूसरे के साथ मिलता है, हम उसमें एन्जॉय करना प्रिफर करते हैं.
दूसरी मोहब्बत के साथ अली फजल ने शेयर की तस्वीर, हो रही वायरल- देखें पोस्ट
ऋचा चड्ढा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अभी दो फिल्में हैं. पहली 'फुकरे 3' और दूसरी 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'. इसके अलावा ऋचा चड्ढा बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को प्रोड्यूस कर रही हैं. ऋचा चड्ढा संग अली फजल फिल्म 'फुकरे 3' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस समय अली अपनी हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में गैल गडॉट, रसल ब्रैंड, ऐनेट बेनिंग, आर्मी हैम्मर और डॉन फ्रेंच मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
रिपोर्ट: तुषार जोशी
aajtak.in