26 जनवरी को रिलीज होगी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, कहा- एक लुक ही काफी है

अक्षय एक के बाद एक कई नए और अनूठे किरदारों पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में लगे हुए हैं जिसमें वह एक दम राउडी लुक में नजर आएंगे.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक ही साल में कई-कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. एक तरफ जहां उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ अक्षय एक के बाद एक कई नए और अनूठे किरदारों पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में लगे हुए हैं जिसमें वह एक दम राउडी लुक में नजर आएंगे.

Advertisement

बच्चन पांडे से अक्षय का नया लुक

ये फिल्म अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है और अब अक्षय ने फिल्म से अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा. तस्वीर में अक्षय बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ गले में सोने की भारी चेन्स पहने और माथे पर शॉल बांधे नजर आ रहे हैं. उनके कानों में कुंडल हैं और उनकी एक आंख नीली दिखाई गई है. अक्षय का ये लुक काफी इंप्रेसिव है और खूब पसंद किया जा रहा है.

बच्चन पांडे की रिलीज डेट

इस लुक को शेयर किए जाने के साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "उसका बस एक लुक ही काफी है. बच्चन पांडे रिलीज हो रही है 26 जनवरी 2022 को." यानि अब एक साल बाद दर्शकों को अक्षय कुमार की ये फिल्म देखने को मिलेगी. बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्में दर्शकों को देखने मिल सकती हैं.

Advertisement

रिलीज होंगी ये फिल्में
साल 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार थी जब देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. लिहाजा ट्रेलर रिलीज किए जाने के बाद भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. इसके अलावा आने वाले वक्त में दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बेल बॉटम भी देखने को मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement