मणिपुर से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी मचा रखी है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो पर हंगामा बरपा है. लोगों का गुस्सा फूट रहा है. अब सेलेब्स भी एक्टिव हो गए हैं. अक्षय कुमार समेत बाकी एक्टर्स ने घटना की निंदा करते हुए रिएक्ट किया है.
मणिपुर के वायरल वीडियो पर सेलेब्स के रिएक्शन
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. वो लिखते हैं- मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं. उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा से ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में नहीं सोचे.
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा को भी इस घटना ने शॉक्ड कर दिया है. वो लिखती हैं- शर्मनाक! भयानक! अधर्म!
रेणुका सहाणे बेबाक बोलने के लिए जानी जाती हैं. मणिपुर की घटना पर भला वो चुप कैसे रह सकती थीं. उन्होंने सरकार पर तंज कसा और लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल उठाए. एक्ट्रेस लिखती हैं- क्या कोई भी ऐसा नहीं जो मणिपुर में हो रहे अत्याचार को रोके? अगर उन दो महिलाओं के वीडियो ने आपको झकझोरा नहीं है, अंदर तक आपको हिलाकर नहीं रखा है, तो क्या आप इंसान कहलाने के लायक भी हैं? भारतीय और इंडियन होना तो दूर की बात है.
ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मणिपुर में जो भी हुआ वो शर्मनाक है. ना कि मणिपुर के लिए बल्कि पूरे इंडिया के लिए.
क्या है पूरा विवाद?
4 मई का ये वीडियो राज्य के कांगपोकपी जिले का है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं. पीड़ित महिलाएं बंधक बनी हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं. जबसे ये वीडियो सामने आया है इलाके में तनाव फैला है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. वीडियो में दिखीं पीड़ित महिलाएं कुकी-जो जनजाति की हैं. उनके साथ छेड़छाड़ करने वाली भीड़ मैतेई समुदाय से है. इस वीडियो ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.
aajtak.in