स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी-बेल बॉटम, एक्टर ने दिया बयान

बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी को ईद 2020 को रिलीज होना था. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था. तभी से सूर्यवंशी की रिलीज अटकी हुई है. अप्रैल में कहा गया था कि यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होगी, हालांकि कोरोना की दूसरी वेवे के चलते एक बार फिर यह पोस्टपोन हो गई.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की फिल्में.
  • सूर्यवंशी-बेल बॉटम की रिलीज पर अक्षय ने दिया बयान.

अक्षय कुमार की फिल्मों सूर्यवंशी और बेल बॉटम की रिलीज डेट को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों ही फिल्मों का इंतजार लम्बे समय से फैंस को है और यह काफी लम्बे समय में पहली बार हुआ है कि अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज ना हुई हों. ऐसे में खबर आ रही थी कि सूर्यवंशी और बेल बॉटम इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो सकती हैं. हालांकि अक्षय ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने दिया बयान

आजतक से बात करते हुए अक्षय कुमार की टीम की तरफ से आधिकारिक बयान में इस बारे में बात की गई है. बयान में अक्षय ने कहा, 'मैं अपनी फिल्म सूर्यवंशी और बेल बॉटम को लेकर फैंस की बेसब्री और उत्साह देखकर खुश हूं. उनके प्यार के लिए मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हालांकि इस समय यह गलत कि दोनों फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही हैं सरासर अफवाह है. दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स इनकी रिलीज डेट को लेकर काम कर रहे हैं और सही समय आने पर इसका ऐलान किया जाएगा.'

श्रेया घोषाल के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म

सूर्यवंशी की रिलीज पोस्टपोन 

बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी को ईद 2020 को रिलीज होना था. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था. तभी से सूर्यवंशी की रिलीज अटकी हुई है. अप्रैल में कहा गया था कि यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होगी, हालांकि कोरोना की दूसरी वेवे के चलते एक बार फिर यह पोस्टपोन हो गई.

Advertisement

बेल बॉटम ने लिए अक्षय ने तोड़ा था नियम 

बेल बॉटम की बात करें तो यह फिल्म अक्षय कुमार ने अपनी टीम के साथ स्कॉटलैंड और लंदन में की थी. यह कोरोना काल में विदेश में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. इतना ही नहीं प्रोड्यूसर्स की मदद करने के लिए अक्षय कुमार ने अपने 18 सालों से चले आ रहे नियम को भी तोड़ दिया था. अक्षय अपनी फिल्मों की शूटिंग 8 घंटों से ज्यादा नहीं करते हैं. लेकिन उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के पैसे बचाने के लिए डबल शिफ्ट में काम किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement