सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बना रहे अक्षय कुमार, बोले- चाहता हूं पूरी दुनिया में पढ़ाया जाए

अक्षय कुमार ने 2018 में फिल्म 'पैड मैन' बनाकर सभी को हैरान कर दिया था. अब उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म से उनके एक दोस्त और उनकी बेटी के बीच एक बहुत बड़ी दीवार टूटी. अब अक्षय सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर फिल्म बना रहे हैं. इसी इवेंट पर उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में पहली बार बात की.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार सोशल मुद्दों पर फिल्म बनाने में काफी आगे रहते हैं. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में वो घर में शौचालय बनवाने की जरूरत पर कहानी लेकर आए और 'पैड मैन' में उन्होंने मेनस्ट्रुअल हाइजीन की बात की. अक्षय की फिल्मों की लिस्ट में ये दोनों ही फिल्में किसी तमगे की तरह हैं और कमाल ये है कि दोनों फिल्में अच्छी कमाई के साथी हिट भी रहीं. अब अक्षय एक और ऐसे टॉपिक पर फिल्म बना रहे हैं जिसपर लोग बात करने से बचते हैं. 

Advertisement

शनिवार को अक्षय रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे और यहीं पर अपनी एक नई फिल्म के बारे में उन्होंने दिलचस्प खुलासा किया. अक्षय ने कहा कि अब वो सेक्स एजुकेशन के टॉपिक पर फिल्म बना रहे हैं. अक्षय ने कहा कि वो इस टॉपिक को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं. 

अक्षय बोले दुनिया के हर स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिए ये टॉपिक 
डेडलाइन के अनुसार, अक्षय ने रेड सी फेस्टिवल में बातचीत करते हुए कहा, 'ये एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है. बहुत सारी जगहों पर ये है ही नहीं. हम स्कूल में हर तरह के सब्जेक्ट पढ़ते हैं और सेक्स एजुकेशन एक ऐसा टॉपिक है जो, मैं चाहता हूं कि दुनिया के सभी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए.' इस टॉपिक पर अपनी फिल्म के बारे में अक्षय ने कहा कि इसे अभी रिलीज होने में वक्त लगेगा. ये अगले साल अप्रैल-मई तक ही रिलीज हो पाएगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने बताया, 'ये मेरी बनाई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.'

Advertisement

अक्षय ने बताई 'पैड मैन' से आए बदलाव की एक कहानी 
इस इवेंट पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्हें इस तरह की सोशल फिल्में करना पसंद है. 'पैड मैन' के बारे में अक्षय ने कहा कि उन्हें ये फिल्म कर के बहुत संतुष्टि मिली. उन्होंने बताया, 'पैड मैन के बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया- 'मेरी बेटी के साथ मेरी रिलेशनशिप बदल गया है. वो अब बहुत खुल गई है क्योंकि हमने साथ में ये फिल्म देखी. अब वो मुझे कॉल करती है और कहती है, डैड मेरे पीरियड्स शुरू हो गए हैं क्या आप ऑफिस से घर आते हुए मेरे लिए सेनेटरी पैक ला सकते हैं?' और इस तरह की चीजें होती हैं. 

अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 2023 में वो इमरान हाश्मी के साथ 'सेल्फी' और परेश रावल के साथ 'OMG 2' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement