अक्षय कुमार के पास सालभर में कई बड़े और बढ़िया प्रोजेक्ट्स होते हैं, जिनका इंतजार फैंस को रहता है. अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. वह हर फिल्म में अलग अवतार में नजर आते हैं. इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म OMG 2 की शूटिंग कर रहे हैं. अब इस फिल्म से उनका लुक सामने आ गया है.
सामने आया अक्षय कुमार का लुक
अक्षय के फैन पेज ने उनका शिव भगवान के रूप में लुक शेयर किया है. फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय को लंबे बालों को बांधे हुए ब्लू पायजामा और लंबी टी-शर्ट और गले में रुद्राक्ष की माला डाले देखा जा सकता था. वीडियो के बैकग्राउंड में शिव तांडव स्त्रोत चल रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षय ने की फैन पेज की तारीफ
वायरल होते हुए यह वीडियो अक्षय कुमार तक भी पहुंच गया है. ऐसे में उन्होंने फैन पेज की तारीफ भी कर दी है. अक्षय ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''@AKFansGroup का यह एडिट किया हुआ वीडियो मुझे बहुत पसंद आया. इसमें मैं #OMG2 के शूट के लिए जा रहा हूं. उन्होंने शंकर महादेवन के गाए शिव तांडव स्त्रोतम् को वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए चुना है. बेहतरीन एनर्जी. हर हर महादेव.''
'लव आज कल' हुई थी फ्लॉप, Sara Ali Khan बोलीं- अगर ऑडियंस को पसंद नहीं आई तो...
अक्षय संग होंगे ये स्टार्स
फिल्म OMG 2, साल 2012 में आई फिल्म OMG: Oh My God! का सीक्वल है. पहली फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने साथ काम किया था. तब अक्षय भगवान कृष्णा के रोल में नजर आए थे. अब दूसरी फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं. फिल्म में टीवी के फेमस 'राम' अरुण गोविल अपने राम के किरदार को दोबारा निभाते दिखेंगे.
aajtak.in