परेश रावल का हेरा फेरी 3 से बाहर होना फिल्म फ्रेंचाइजी फैंस के लिए सबसे शॉकिंग न्यूज रही है. जिससे वो अभी तक उबर नहीं पा रहे हैं. उनके इस एग्जिट ने सभी को हैरान कर दिया था. परेश के इस फैसले को फैंस मानने से इनकार कर रहे हैं और उनसे लगातार वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं.
वैसे अगर कहा जाए कि न सिर्फ फैंस बल्कि खुद अक्षय कुमार भी ऐसा चाहते हैं तो गलत नहीं होगा. हालांकि मामला कोर्ट में है लेकिन हाल ही में एक्टर इस बारे में बात की. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सब ठीक हो ही जाएगा.
अक्षय को है उम्मीद
अक्षय ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी. जब उनसे फिल्म की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ''जो कुछ हो रहा है, वो सबके सामने है. उंगलियां क्रॉस कर रखी हैं, उम्मीद है सब ठीक होगा.'' अक्षय ने आगे भरोसा जताते हुए कहा कि "सब कुछ ठीक ही होगा, मुझे पूरा यकीन है."
मालूम हो कि परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद मामला कानूनी मोड़ पर पहुंच गया, जब अक्षय कुमार की कंपनी Cape Of Good Cinema ने उन पर ₹25 करोड़ का केस कर दिया. इसके बाद काफी कुछ हुआ. दोनों में अनबन की खूब बातें सामने आईं. वहीं परेश से ट्विटर पर पोस्ट कर यूजर्स ने उन्हें हीरो बताते हुए फिल्म में वापसी करने की मांग भी की. लेकिन परेश ने ये कहकर मना कर दिया कि वो हीरो नहीं हैं.
अक्षय-परेश में छिड़ा विवाद
अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच चल रहा ये विवाद तब शुरू हुआ जब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से अलग होने का ऐलान कर दिया. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश ने कहा था कि उनका मशहूर किरदार अब उनके लिए "गले का फंदा" बन गया था और अब वो कुछ नया करना चाहते हैं, एक ही तरह के किरदारों में नहीं बंधना चाहते.
इसके बाद पता चला कि परेश ने फिल्म का प्रोमो शूट करने के बाद इससे हटने का फैसला किया. कहा गया कि उन्होंने फीस और क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से ये कदम उठाया. लेकिन बातचीत से मामला न सुलझता देख अक्षय कुमार ने उन पर मुकदमा कर दिया. इसके जवाब में परेश ने साइनिंग अमाउंट के साथ ब्याज भी लौटा दिया, जिससे विवाद और गहरा गया.
हालांकि इन सब के बावजूद, अक्षय और परेश ने हाल ही में प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग साथ में पूरी की है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनके बीच पहले जैसी दोस्ती नहीं रह गई है.
aajtak.in