'32 साल साथ काम किया...उम्मीद नहीं थी', परेश रावल संग विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से एग्जिट क्यों लिया इसका सही जवाब हर कोई तलाश रहा है. अक्षय कुमार ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा तक ठोक दिया था. इसके बाद ये अनबन विवाद का रूप ले चुका है. अब इस पूरे मामले पर अक्षय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
अक्षय कुमार, परेश रावल अक्षय कुमार, परेश रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

हेरा फेरी 3 पर विवाद गहरा चुका है. अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच न सिर्फ दूरियां बढ़ी हैं बल्कि मामला कोर्ट तक भी जा चुका है. हाल ही में अक्षय की हाउसफुल 5 का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां एक्टर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी. हालांकि अक्षय ने साफ तौर से कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर जता दिया कि मामला बेहद गंभीर हो चुका है. 

Advertisement

एक्टर ने अपनी बातों से जाहिर किया कि परेश रावल से हुई इस अनबन का सॉल्यूशन कोर्ट से ही मिल सकता है. अब आपसी समझ से बातों की कोई गुंजाइश नहीं है. उनके चेहरे पर इसका दुख साफ जाहिर होता दिखा. बावजूद इसके वो परेश के खिलाफ कुछ गलत बात सुनना पसंद नहीं करेंगे.

अक्षय हुए आहत

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय बोले- अपने को-स्टार के लिए किसी भी बेवकूफी भरे शब्द की मैं उम्मीद नहीं करता और ना ही पसंद करता हूं. ये सही नहीं है. मैंने उनके साथ 32 साल से काम किया है. हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. वो बहुत अच्छे एक्टर हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं. जो भी कुछ है, मैं नहीं मानता कि ये वो जगह है जहां इस बारे में बात की जानी चाहिए. जो भी कुछ हुआ है वो बहुत सीरियस मैटर है, उसे कोर्ट में ही हैंडल किया जाना चाहिए. वही सही जगह है. तो मुझे नहीं लगता कि इस बारे में मुझे और कुछ कहना चाहिए.

Advertisement

हेरा फेरी पर गहराया विवाद

बता दें, परेश ने हेरा फेरी 3 से प्रोमो शूट होने के बाद एग्जिट ले लिया था. वो साइनिंग अमाउंट भी ले चुके थे. कहा गया कि वो 25 करोड़ फीस और फिल्म की प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा चाहते थे. लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई. जिसके बाद अक्षय ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा दायर किया. एक्टर के मुताबिक परेश के बिना जानकारी दिए अचानक बाहर हो जाने से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी रिवील किया था कि परेश के एग्जिट लेने से अक्षय बेहद इमोशनल हो गए थे. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे.

खबरों के मुताबिक, परेश ने हेरा फेरी 3 छोड़ने की जानकारी टीम को नहीं दी थी, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया था. मामला कोर्ट तक जाने के बाद परेश ने कोई ऑफिशियल बयान न देते हुए एक पोस्ट शेयर कर सिर्फ इतना कहा कि 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी फिल्म से बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है. एक बार जब वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.' वहीं कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी आईं कि एक्टर ने अपनी फीस के चलते फिल्म से किनारा किया. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट भी 15% के इंट्रेस्ट के साथ वापस कर दिया है. 

Advertisement

अब अक्षय और परेश के बीच की ये दूरियां कब खत्म होंगी इसके बारे में तो एक्टर्स ही बता सकते हैं. तब तक ये कहना कि हेरा फेरी 3 ठंडे बस्ते में जा चुकी है, गलत नहीं होगा. फैंस भी इस बात से काफी निराश हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement