Into The Wild with Bear Grylls: पिता की बात पर इमोशनल हुए अजय देवगन, आंसू छिपाते दिखे

दो साल पहले अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया था. इसपर जब बेयर ग्र‍िल्स ने बात छेड़ी तब अजय का इमोशनल साइड बाहर आया. वे अपने आंसू रोकते हुए नजर आए, पर चेहरे पर भावुकता साफ देखी जा सकती है.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • Into The Wild with Bear Grylls में अजय देवगन
  • शो के प्रोमो में भावुक दिखे एक्टर
  • पिता की परेशानी का किया खुलासा

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन को पर्दे पर टफ सीन्स करते तो कई बार देखा है, पर अब वे हकीकत में मुश्क‍िलों का सामना करते नजर आएंगे.  Into The Wild with Bear Grylls के शो में अजय खतरनाक समंदर की लहरों के बीच गोता लगाएंगे. शो के प्रोमोज में इसकी झलक दिखा दी गई है. इस रोमांचक सफर के दौरान एक बार अजय भावुक भी हो गए. आइए जानें क्या थी वजह.

Advertisement

दो साल पहले अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया था. इसपर जब बेयर ग्र‍िल्स ने बात छेड़ी तब अजय का इमोशनल साइड बाहर आया. वे अपने आंसू रोकते हुए नजर आए, पर चेहरे पर भावुकता साफ देखी जा सकती है. 

ड्रग्स केस: Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, देर से पहुंची थीं NCB दफ्तर

स्टंट में चोट‍िल हुए थे वीरू देवगन, सिर पर लगे थे 45 टांके

अजय कहते हैं- 'अपने पेरेंट्स को खोना बहुत तकलीफ देता है. वे अलजाइमर्स और स्टंट की वजह से हुए जख्मों के कारण दर्द से गुजर रहे थे. एक बार जब वे यंग थे तब उन्हें ग्लास में से निकलना पड़ा था जिससे उनके सिर पर 45 टांके लगे थे. उस समय ग्लास ब्रेक रियल ग्लास ब्रेक होता था.'

Fast & Furious एक्टर Paul Walker की बेटी ने रचाई शादी, Vin Diesel ने निभाई पिता की भूमिका

Advertisement

सफर के बीच बेयर और अजय इंड‍ियन ओशन के तट पर कुछ सर्वावइल टेक्नीक सीखते हैं. प्रोमो में अजय कहते हैं- 'अब तक आप लोगों ने मुझे फिल्मों में देखा है, अलग-अलग किरदार प्ले करते हुए देखा है. पर मुझे लगता है आप लोगों ने कभी मुझे अजय देवगन के रूप में नहीं देखा है.' 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement