क्यों अभिषेक संग स्क्रीन शेयर नहीं कर पा रहीं ऐश्वर्या? एक्ट्रेस ने बताई वजह

पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पब्लिक अपीयरेंस को फैन्स एन्जॉय कर रहे हैं. वह फिल्म 'गुरु' के बाद दोबारा से दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखना चाहते हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • अभिषेक संग करना चाहती हैं ऐश्वर्या काम
  • एक्ट्रेस बोलीं- परिवार पहले है

बच्चन परिवार की इकलौती बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जबसे इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल से वापस लौटी हैं, तभी से वह सुर्खियों में आई हुई हैं. सबसे ज्यादा तो वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं, लेकिन देखा जाए तो ऐश्वर्या राय को फर्क नहीं पड़ता. वह अपनी पर्सनल लाइफ में केवल पीस देखती हैं. परिवार में व्यस्त रहना प्रिफर करती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स उनकी स्क्रीन पर वापसी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह भी पति अभिषेक बच्चन संग स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं, लेकिन परिवार की केयर उनके लिए पहले आती है. 

Advertisement

ऐश्वर्या ने जाहिर की इच्छा
पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पब्लिक अपीयरेंस को फैन्स एन्जॉय कर रहे हैं. वह फिल्म 'गुरु' के बाद दोबारा से दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखना चाहते हैं. ई-टाइम्स संग बातचीत में ऐश्वर्या ने बताया आखिर वह कब अभिषेक बच्चन संग स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. ऐश्वर्या ने कहा, "यह जल्द ही होगा. इस समय मेरा परिवार मेरी प्रायॉरिटी है और बेटी भी. हाल ही में मैंने मणि सर की फिल्म की शूटिंग पूरी की है, लेकिन इससे मेरे परिवार और बेटी की ओर जो मेरा फोकस है, वह बदल नहीं जाएगा."

फिल्मी सीन से कम नहीं थी ऐश्वर्या-अभिषेक की सगाई, एक्ट्रेस ने बताया

पिछले दिनों दोनों को बेटी आराध्या बच्चन संग IIFA अवॉर्ड्स में देखा गया था. सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से नीचे उतरकर अपनी लेडी लव ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के सामने जमकर नाचते नजर आए थे. अभिषेक को धमाकेदार डांस करता देखकर ऐश्वर्या खुद पर काबू नहीं रख पातीं और वह सीट पर बैठे-बैठे पूरे जोश से डांस करने लगी थीं. 

Advertisement

जब ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन से पूछा गया, शादी के बाद परिवार संग रहने का अनुभव

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन के करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी है. 'लूडो' और 'ब्रीद' जैसे प्रोजेक्ट्स में उनकी शानदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा है कि उन पर कई सारे निर्देशकों ने अपना भरोसा जताया है. इसके अलावा हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में साउथ के निर्देशक मणिरत्नम के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement