कैसे मैरिड लाइफ को बनाएं खूबसूरत? ऐश्वर्या-अभिषेक ने दी ये एडवाइज

ऐश्वर्या की बात में जोड़ते हुए अभिषेक ने कहा "आप जो कुछ भी सोचते हैं शादी को लेकर वही होता है. नफरत करने वालों पर ध्यान न दें. लोग शादी का मजाक बनाते हैं. पर ये बहुत ही अच्छी चीज है. अपने पार्टर पर 500%  भरोसा रखें.

Advertisement
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • ऐश-अभिषेक ने शेयर किया सीक्रेट
  • 'गुरु' के सेट पर हुआ था दोनों को प्यार

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे जाने-माने वाले कपल्स में से हैं. खूबसूरत जोड़ी को 14 साल हो चुके हैं और ये अपने रिलेशनशिप गोल्स के बारे में बताने का कोई चांस मिस नहीं करते. चाहे बात ऑफस्क्रीन की हो या ऑन स्क्रीन की, अभिषेक और ऐश्वर्या हमेशा एक फ्रेम में नजर आने पर पसंद किए जाते हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि कपल से हमेशा ही उनके खुशहाल शादीशुदा जीवन के सीक्रेट्स के बारे में पूछा जाता है. 

Advertisement

ऐश्वर्या-अभिषेक ने शेयर किया सीक्रेट  
वॉग को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपना मैरिटल एडवाइस शेयर किया है. जिसे हर शादीशुदा जोड़ी को जरूर जानना चाहिए. ऐश्वर्या ने मैरिटल एडवाइस देते हुए कहा "भरोसा रखें, अपने दिल, दिमाग और आत्मा में भरोसा करें. अपने आप से कड़वा सच बोलें. आप खुद के सच्चे दोस्त हैं. हर चीज को सच में एक्सपीरियंस करें और आप उसे हमेशा रख पाएंगे."  

ऐश्वर्या की बात में जोड़ते हुए अभिषेक ने कहा "आप जो कुछ भी सोचते हैं शादी को लेकर वही होता है. नफरत करने वालों पर ध्यान न दें. लोग शादी का मजाक बनाते हैं. पर ये बहुत ही अच्छी चीज है. अपने पार्टर पर 500%  भरोसा रखें. अगर जरा सा भी संदेह हो तो न करें." 

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

Advertisement

'गुरु' के सेट पर हुआ था दोनों को प्यार 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को फिल्म 'गुरु' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई. इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. बॉलीवुड के यह पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी बेहद पसंद आती है साथ ही फैंस उन्हें एक साथ देखना भी बेहद पसंद करते हैं.  

श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से इनका पहला लुक भी जारी हो चुका है. इसके अलावा अभिषेक ने कोलकाता में फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म 'पोनियिन सेलवन' में नजर आएंगी. वह कुछ समय पहले ही हैदराबाद से फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement