सुशांत केस में सबसे अहम ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट, 2 दिन बाद खुलेंगे कई राज

सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी और विसेरा रिपोर्ट्स का अध्ययन करने के लिए चार डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है. ये डॉक्टर बहुत गंभीरता से दोबारा जांच करेंगे.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है और सीबीआई इस मामले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है. बीते दिनों सीबीआई की एक टीम AIIMS गई थी जिसके बाद ये जानकारी सामने आई थी कि सुशांत की सभी मेडिकल रिपोर्ट्स दोबारा चेक की जाएंगी.

Advertisement

इसके अलावा सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराई जाएगी. अब ताजा जानकारी के मुताबिक एम्स के डॉक्टर उनकी जांच और सुशांत की ऑटोप्सी व विसरा शुक्रवार को सीबीआई को सौंप देंगे. सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट्स का अध्ययन करने के लिए चार डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है. ये डॉक्टर बहुत गंभीरता से दोबारा जांच करेंगे.

सुशांत केस में शिबानी को बताया गया मिस्ट्री गर्ल, नाराज एक्ट्रेस बोलीं- फेक न्यूज मत फैलाएं

सुरजीत का खुलासा- 'मैंने रिया को शवगृह ले जाकर सुशांत के अंतिम दर्शन करवाए'

बीते सोमवार को कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा कुछ नई जानकारी सीबीआई को सौंपी गई है. बता दें कि कूपर हॉस्पिटल में ही सुशांत की पिछली ऑटोप्सी और बाकी मेडिकल रिपोर्ट्स बनाई गई थीं. बता दें कि सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी यानि ब्रेन का पोस्टमार्टम किए जाने से उनके बारे में कई महत्वपूर्ण पहलू सामने आएंगे जो कि जरूरी हैं.

Advertisement

क्या है साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी की अहमियत?

पुलिस या सीबीआई जब ये करती है तो ऐसे सुनंदा पुष्कर केस में.... तो ये देखते हैं कि क्या ये सुसाइड है. अगर हां तो उस वक्त उसकी मानसिक हालत क्या थी? इसमें ये देखा जाता है कि मौत से हफ्ता दस दिन पहले तक उसके बर्ताव में क्या बदलाव आए. जैसे वो किस तरह बात करता है. खोया खोया रहता है या नहीं रहता है. सामान्य तौर पर दोस्तों से जितनी बात करता है उतनी नहीं करता है. वक्त पर खाता है या नहीं खाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement