Ahmedabad Plane Crash: 'निशब्द हूं', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोले अक्षय कुमार, सनी देओल संग बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक

हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. वीडियो में एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने के ठीक बाद नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है. देशभर में इस हादसे को लेकर शोक पसर गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने भी इस हादसे को लेकर शोक जताया है.

Advertisement
अक्षय कुमार, सनी देओल अक्षय कुमार, सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने देशभर का दिल दहला दिया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला ये विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. क्रैश साइट से काला धुआं भी उठता देखा गया. ये एक इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट था. हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की गई.

Advertisement

हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. वीडियो में एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने के ठीक बाद नीचे जाते हुए देखा जा सकता है. प्लेन के नीच जाते ही जोर से क्रैश की आवाज होती है और आसमान की तरफ घना धुआं उड़ने लगता है, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है. देशभर में इस हादसे को लेकर शोक पसर गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने भी इस हादसे को लेकर शोक जताया है.

अक्षय-सनी संग स्टार्स ने जताया शोक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'एयर इंडिया के क्रैश से मैं शॉक में और निशब्द हूं. इस वक्त सिर्फ दुआ कर सकते हैं.' वहीं रितेश देशमुख ने X पर पोस्ट लिखी, 'अहमदाबाद में प्लेन के क्रैश होने की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है और मैं शॉक में हूं. मेरा दिल सभी यात्रियों के लिए, उनके परिवारों और इस क्रैश से प्रभावित हुए सभी लोगों के लिए दुख रहा है. इस मुश्किल वक्त में मैं सभी को अपने ख्यालों और दुआओं में रखे हुए हूं.' अक्षय कुमार, सनी देओल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख के अलावा और भी कई सितारों ने इस बड़े हादसे को लेकर शोक जताया है.

Advertisement

अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने पुष्टि की है कि गुरुवार, 12 जून को उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद यानी 1 बजकर 40 मिनट पर ये प्लेन क्रैश हुआ था. क्रैश होने वाला प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है. प्लेन मेघानी नगर इलाके में क्रैश हुआ है. हादसे के बाद 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. सभी ने विमान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. ये विमान हादसा काफी बड़ा है. इस हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारे दुआएं हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement