बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को तैयार हैं Allu Arjun, लेकिन है ये शर्त

पुष्पा देखने के बाद बॉलीवुड में अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ती जा रही है. एक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर भी आ रहे हैं. पर लगता है कि हिंदी फिल्मों के लिये अभी अल्लू अर्जुन के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • कब होगा बॉलीवुड में अल्लू अर्जुन का डेब्यू?
  • हिंदी फिल्मों से क्या चाहते हैं साउथ सुपरस्टार?

इन दिनों साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा को लेकर सुर्खियों में है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा लगातार तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हिंदी वर्जन में पुष्पा जल्द ही 75 करोड़ रुपये का आंकाड़ा पार करने वाली है. इस तरह से अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ कमा लिये हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड पर छाया अल्लू अर्जुन का खुमार  
पुष्पा देखने के बाद बॉलीवुड में अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ती जा रही है. एक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर भी आ रहे हैं. पर लगता है कि हिंदी फिल्मों के लिये अभी अल्लू अर्जुन के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा. बॉलीवुड फिल्मों पर बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन कोई भी ऑफर इतना एक्साइटिंग नहीं था जिसके लिये वो फौरन हां कर देते. 

इंस्टा फिल्टर को लेकर चकराईं Mira Rajput, Shahid Kapoor ने दिया मजेदार जवाब, Video
 

अल्लू अर्जुन दो दशकों से ज्यादा से साउथ फिल्मों का हिस्सा हैं, लेकिन अभी उन्हें बॉलीवुड का हिस्सा बनने में वक्त लगेगा. अल्लू अर्जुन कहते हैं कि वो हिंदी फिल्में करने के लिये तैयार हैं, लेकिन बस एक अच्छी स्टोरी मिलनी चाहिये. अल्लू अर्जुन का कहना है कि जब वो हिंदी स्क्रिप्ट लेते हैं, तो उन्हें किसी एक्टर के लिये दूसरी भूमिका निभाने में कोई दिलचस्प नहीं होती है. अल्लू अर्जुन का कहना है कि एक नायक के तौर पर वो हमेशा मुख्य भूमिका निभाने चाहते हैं. 

Advertisement

AR Rahman की बेटी Khatija ने की सगाई, जानिये कौन है उनका पार्टनर Riyasdeen?

बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों की कमाई
पुष्पा की ताबड़तोड़ कमाई देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि साउथ की फिल्में बॉलीवुड से अच्छी कमाई कर रही हैं. हिंदी ऑडियंस के बीच भी साउथ की फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. फिल्म में जिस तरह अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले वक्त में दिन पर दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने वाली है. 

क्या आपको भी अल्लू अर्जुन के बॉलीवुड डेब्यू का है इंतजार?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement