साउथ फिल्म की रीमेक में ट्रांसजेंडर बनने के बाद अब साइको किलर बनने जा रहे हैं अक्षय!

लक्ष्मी के रीमेक के बाद अक्षय कुमार एक नए साउथ रीमेक की तैयारी में जुट गए है. तमिल की सुपरहिट फिल्म रत्सासन में अक्षय एक सीरियल किलर के रूप में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बॉलीवुड में आए दिन साउथ फिल्मों के रीमेक बनते रहे हैं. बहुत सी ऐसी साउथ की रीमेक रही हैं, जिसने एक्टर के करियर पर चार चांद लगा दिया हो और कई बार ये फिल्में साउथ से ज्यादा बिजनेस कर जाती हैं. कबीर सिंह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, अर्जुन रेड्डी के इस हिंदी वर्जन ने शाहिद कपूर के करियर को नई दिशा दी है. अब इसी श्रृंखला में एक और साउथ फिल्म बॉलीवुड की लिस्ट में जुड़ने जा रही है. 

Advertisement

लक्ष्मी के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार साउथ फिल्म की रीमेक का प्लान कर रहे हैं. बता दें, अक्षय तमिल की फिल्म रत्सासन के रीमेक की तैयारी में लग गए हैं. रत्सासन तमिल के सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस साइको थ्रिलर फिल्म में विष्णु विशाल, अमाला पॉल और मुनिष्कांत जैसे एक्टर्स ने काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके अक्षय इसमें विष्णु विशाल के रोल को साकार करते नजर आ सकते हैं. वहीं बतौर लीड एक्ट्रेस रकुलप्रीत की इससे जुड़ने की खबर है.

रणवीर सिंह के अलावा डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा में ये स्टार्स

 

पति की मौत से टूटीं मंदिर बेदी, राज कौशल की अंतिम यात्रा में पहुंचे सेलेब्स

अगस्त में शुरू है शूटिंग स्टार्ट करने की प्लानिंग 

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पर काम शुरू हो गया है. साल के अगस्त में इसकी शूटिंग की प्लानिंग है. डायरेक्शन के लिए रंजीत तिवारी को चुना गया है और इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी वासु भगनानी संभाल रहे हैं. रत्सासन की कहानी के बारे में बात करें, यह फिल्म एक ऐसे साइको सीरियल किलर पर है, जो बच्चियों को अपना शिकार बनाता है. तमिल के बाद इसका तेलुगु वर्जन भी बनाया जा चुका है. इससे पहले  अक्षय ने साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना के रीमेक लक्ष्मी में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय पहली बार किन्नर के अवतार में नजर आए थे. हालांकि ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. हालांकि रत्सासन को लेकर अक्षय या उनकी टीम से कोई ऑफिसियल बयान नहीं जारी किया गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement