'PAK कर रहा अफगान की फंडिंग, ये कोई अल्लाह के लिए जिहाद नहीं' बोले अफगान‍िस्तान में जन्में एक्टर कैस खान

अफगान में जन्में बेल बॉटम फिल्म के इस एक्टर कैस खान ने हाल ही में अपनी जन्मभूमि के बिगड़ते हालात के बारे में बात की. उन्होंने इन सबका जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया है.

Advertisement
कैस खान कैस खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • बेल बॉटम के एक्टर ने अफगानिस्तान मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया
  • अफगानिस्तान की ऐसी हालत का जिम्मेदार पाक

अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर हो चले हैं. तालि‍बान ने अफगानिस्तान में आतंक मचा दिया है और वो अब पीछे हटने को राजी नहीं है. अफगानिस्तान में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब से मामला पूरी दुनिया में हाइलाइट हो चुका है और लोग इससे खौफ में भी आ गए हैं. अफगान में जन्में बेल बॉटम फिल्म के इस एक्टर कैस खान ने हाल ही में अपनी जन्मभूमि के बिगड़ते हालात के बारे में बात की. उन्होंने इन सबका जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया है. 

Advertisement

पाकिस्तान से हो रही फंडिंग!

कैस खान ने कहा कि तालीबान अपने पुराने अवतार में फिर से लौट आया है. तालीबानी लोगों ने अफगानियों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है. बच्चों को किडनैप किया जा रहा है और उनके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. ना जाने कितने ऐसे परिवार हैं जो इस दौरान बेघर हो गए हैं. ये सिर्फ पॉवर का खेल है. ये कोई अल्लाह के लिए जिहाद नहीं है. दुनिया को ये समझना चाहिए कि इन तालिबानियों को अफगानिस्तान में कब्जा जमाने के लिए पाकिस्तान फंड्स दे रहा.

 

कई अफगानी आर्टिस्ट्स ने सुनाया दर्द

बता दें कि पिछले कुछ समय से कई सारे अफगानी आर्टिस्ट और जानी-मानी हस्तियां अपने मुल्क के बिगड़ते हालात से परेशान हैं और लोगों से मदद की गुजारिश कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार की बेल बॉटम में अहम रोल प्ले करने वाला ये एक्टर भी इसमें शामिल है. इससे पहले फिल्ममेकर सारा करीमी ने भी एक बड़ा सा लेख लिखा था और इंसानियत के नाते लोगों से अपील की थी कि वे इस मुश्किल समय में चुप ना रहें और अफगानियों के सपोर्ट में आएं. 

Advertisement

प्रीति जिंटा ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए की प्रार्थना, बोलीं 'वहां के हालात देख दिल टूट गया'

कई सारी भाषाएं जानते हैं कैस खान

वहीं कैस खान की बात करें तो वे अपने अब तक के जीवन में कई सारे देशों में रह चुके हैं. मौजूदा समय में वे बेल्जियम में रह रहे हैं. एक्टर का लगाव अफगानिस्तान से इसलिए ज्यादा है क्योंकि उनकी पैदाइश वहीं की है. अलग-अलग देशों में रहने की वजह से कैस खान हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, फारसी, फ्रेंच समेत कई सारी भाषाएं जानते हैं. वे Nur फिल्म में काम करने के लिए जाने जाते हैं. अब वे अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement