फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में रहे आदित्य पंचोली, इन विवादों से जुड़ा नाम

एक्टर की पर्सनल लाइफ में भी कम कंट्रोवर्सीज नहीं रही हैं. कई बार वे किसी ना किसी गलत कारण से चर्चा में रहते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. एक्टर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी कुछ कंट्रोवर्सीज के बारे में.

Advertisement
आदित्य पंचोली आदित्य पंचोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आदित्य पंचोली काफी समय से सक्रिय हैं. एक लीड एक्टर के तौर पर तो आदित्य का करियर कोई खास कमाल नहीं दिखा सका मगर निगेटिव रोल्स में उन्हें पसंद किया गया. 80 और 90 के दशक में वे कई फिल्मों में निगेटिव रोल्स में नजर आए. एक्टर की पर्सनल लाइफ में भी कम कंट्रोवर्सीज नहीं रही हैं. कई बार वे किसी ना किसी गलत कारण से चर्चा में रहते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. एक्टर के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी कुछ कंट्रोवर्सीज के बारे में. 

Advertisement

कंगना रनौत संग अफेयर- अपने से उम्र में काफी छोटी एक्ट्रेस कंगना रनौत संग आदित्य पंचोली के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने आदित्य पर वॉयलेंट होने का इल्जाम भी लगाया था जिसके बाद एक्टर ने कंगना के खिलाफ गलत आरोप लगाने के तहत एक्शन लिया था.

एयरलाइन में कोपायलट से लड़ाई- साल 2011 में आदित्य पंचोली ने एक क्रू मेंबर और को पायलट से लड़ाई कर ली थी. मसला खराब मौसम की अनाउंसमेंट को लेकर था. रिपोर्ट्स की मानें तो पंचोली ने एक क्रू मेंबर को पुश किया था. दूसरे क्रू मेंबर ने पंचोली को समझाने की कोशिश की थी मगर वे नहीं मानें और बुरा-भला कहते रहे.

देखें: आजतक LIVE TV

पब के गार्ड से मारपीट- साल 2015 में भी विवाद में फंसते नजर आए थे आदित्य पंचोली. जुहू के एक पब में सिक्योरिटी गार्ड के साथ उनकी गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी. दरअसल वे डीजे के साथ इस बात की बहस में पड़ गए थे कि उनका फेवरेट हिंदी सॉन्ग क्यों नहीं लगाया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मोबाइल फोन से सिक्योरिटी गार्ड के सिर में मार दिया था. बाद में उन्हें पुलिस द्वारा अरेस्ट भी किया गया था.

Advertisement

 

जिया खान केस में आया नाम- जिया खान मर्डर केस में भी आदित्य पंचोली का नाम उछला था. जिया की मां ने उनके खिलाफ धमकाने का और केस वापस लेने के लिए कहने का आरोप लगाया था. 

साल 2013 में पड़ोसी से लड़ाई- आदित्य पंचोली की उनके पड़ोसी से भी नहीं बनी और बात मारपीट तक पहुंच गई. सीसीटीवी में ये वाकया कैद भी हुआ था जिसमें आदित्य पंचोली अपने पड़ोसी का कॉलर पकड़े नजर आ रहे थे. ऐसा ही वाकया एक बार और उसी साल हुआ था. झगड़े की वजह घर के रिनोवेशन के दौरान हो रहे डिसटर्बेंस से जुड़ा हुआ था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement