शाहरुख खान पिछले दिनों बेटे आर्यन से मिलने मुंबई के ऑर्थर रोड जेल पहुंचे थे. इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख को यूं बेबस देख इंडस्ट्री से उनके कई दोस्तों ने ट्वीट व पोस्ट कर हिम्मत रखने की बात कही है.
इंडस्ट्री के कई स्टार्स शाहरुख की सपोर्ट में आए हैं. ऐसे में अध्ययन सुमन ने भी शाहरुख को लेकर एक ट्वीट किया था. इस पर अध्ययन बताते हैं, मैंने शाहरुख सर को लेकर एक ट्वीट किया है. हालांकि इसके बाद कई लोगों ने मुझे टागरेट करते हुए गालियां भी दी हैं कि मैं देशद्रोही हूं. मैं आपके जरिए ये बताना चाहता हूं कि मैंने वो ट्वीट इसलिए किया है कि क्योंकि उन्हें इस हाल में देखकर मेरा दिल रोता है.
Drugs Case: अनन्या से 2 दिन में 6 घंटे की पूछताछ, सोमवार को फिर NCB ने किया तलब
मेरा दिल टूट गया था
एक ऐसा इंसान जिसने अपनी पूरी जिंदगी आप लोगों को एंटरटेन करते हुए गुजार दी है. उन्हें जेल में जाकर अपने बेटे से मिलते हुए देखा, तो मेरा दिल टूटा. उनको हमेशा अलग तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर देखा है और अब ऐसे देखना पड़ रहा है, तो जाहिर है किसी का भी दिल टूटेगा.
मैं आर्यन व ड्रग्स का सपोर्ट नहीं कर रहा
हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि मैं आर्यन खान या ड्रग्स को सपोर्ट कर रहा हूं. मैं खुद ड्रग्स के खिलाफ हूं. मुझे यूथ के लिए बुरा लग रहा है कि वे गलत दिशा में जा रहे हैं. हमें इससे सीख लेनी चाहिए.
सुधा चंद्रन से मांगी CISF और केंद्र मिनिस्टर ने माफी, एयरपोर्ट पर हुई थी असुविधा
इंडस्ट्री हमेशा से सॉफ्ट टागरेट रही है
हमारी इंडस्ट्री को हमेशा से सॉफ्ट टागरेट किया जाता है. आप ही बताएं न, कहां ड्रग्स नहीं है. हर फील्ड के लोग कंज्यूम करते हैं लेकिन हमारी इंडस्ट्री को हमेशा से ही कोसा जाता है.इंडस्ट्री गटर है, यह कहना तो गलत है न. हमारी इंडस्ट्री ने कितनों को सहारा दिया है. कितनों को पहचान मिली है. अच्छा और बुरा तो हर इंडस्ट्री में होता है. हमारी ही इंडस्ट्री को गलत कहना सही नहीं.
दोषी होने पर सजा जरूर मिले
देखिए जो भी गलत है, उसे सजा जरूर मिले. कल को आर्यन खान गलत होता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए ताकि मैसेज यही जाए कि आप कितने भी पावरफुल हों कानून के सामने कुछ काम नहीं आता है. लेकिन उससे पहले ही किसी को दोषी करार देकर जजमेंट करना गलत है. हमें फैसले का इंतजार करना चाहिए.
नेहा वर्मा