एक्ट्रेस जरीन खान फिल्म इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा हैं, जिन्हें फिल्मों में लाने का क्रेडिट तो दबंग खान सलमान को जाता है लेकिन पिछले 11 सालों से वो अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाए हुए हैं.
फिल्म वीर से करियर की शुरू करने वाली जरीन, ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘1921’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इस साल अपना डिजिटल डेब्यू भी करना जा रही हैं.
डिजिटल डेब्यू को तैयार जरीन
आजतक से बात करते हुए जरीन खान कहती हैं, ‘मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म पातालपानी से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हूं. बता दूं कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और हमने उसकी शूटिंग इंदौर में पूरी की है. इस फिल्म को हम जून में रिलीज करने की सोच रहे थे, लेकिन कोरोना के चलते जो लॉकडाउन लगा उससे फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. अब फिल्म प्रोड्यूसर को ही पता होगा कि वो इस फिल्म को कब रिलीज करने की सोच रहे हैं. लेकिन अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बाकी है और भी कुछ डबिंग भी बाकी है तो देखिए कब रिलीज होती है ये फिल्म.’
जरीन खान कहती हैं, ‘मैंने हाल जी में पंजाबी एल्बम सॉन्ग में अपने डेब्यू किया है, जिसका नाम है दो वारी जट, और मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस सॉन्ग को दो हफ्ते के अंदर ही 2 करोड़ के आसपास लोग देख चुके हैं और इस सॉन्ग को लेकर मुझे ढेरों मैसेज और फोन आ रहे हैं. इसके अलावा मैंने अभी एक्टर प्रिंस नरुला के साथ भी एक हिंदी म्यूजिक वीडियो भी किया है जो जल्द ही रिलीज होगा. ’
क्लिक करें: संगीत घराने से रिश्ता, 15 साल की उम्र में सुगंधा ने दूरदर्शन में किया परफॉर्म, आपने पहचाना
एक तरफ देश में कोरोना का कहर है और दूसरी तरफ रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, ऐसे में जरीन खान कहती हैं, ‘मैं अल्लाह से बस यही दुआ मांगती हूं कि ये कोरोना नाम की महामारी हमेशा के लिए खत्म हो जाए. ताकि ये दुनिया पहले जैसी नॉर्मल हो सके. कितना लंबा वक्त हो गया है लोगों को बिना मास्क के घूमे हुए और ऊपर से सबके दिल में जो कोरोना की दहशत है वो भी काफी ज्यादा है. तो बस ऊपर वाले से यही दुआ है कि अब जल्द ही सब ठीक हो जाए.’
क्लिक करें: नागार्जुन के बड़े बेटे से हुई इस साउथ स्टार की शादी, मनोज बाजपेयी संग वेब सीरीज में आएंगी नजर
लॉकडाउन के चलते जरीन आजकल घर पर ही रहती हैं. उन्होंने हमें बताया, ‘लॉकडाउन के चलते मैं ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी मां के साथ ही रहती हूं. अभी थोड़े दिनों पहले ही मेरे नाना का इंतकाल हुआ है. मैं बता दूं कि मेरे नाना 88 साल के थे पर उनका इंतकाल कोविड से नहीं हुआ है. हां लॉकडाउन के चलते उनकी सेहत पर काफी असर जरुर पड़ा. क्योंकि वो काफी घूमने फिरने वाले इंसान थे और इसलिए जब लॉकडाउन के चलते उनका घर से बाहर निकलना बंद हो गया तो वो अंदर से काफी टूट गए थे. अभी कुछ दिन पहले गुजर गए, तो नाना के इंतकाल से हमारे घर में अभी तनावभरा माहौल है. इसलिए मैं अभी अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी मां को देने की कोशिश करती हूं. बाकी मेरे रोज़े भी चल रहे हैं इसलिए घर पर ही रहना ज्यादा पसंद करती हूं और इफ्तारी के बाद थोड़ा बहुत वर्कआउट कर लेती हूं.’
जयदीप शुक्ला